10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वरोजगार से ही जीवन स्तर में सुधार

विधिक सेवा सशक्तीकरण शिविर में जिला जज (द्वितीय) अखिलेश सिंह ने कहा

मेदिनीनगर. झालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा सदर प्रखंड के सभागार में रविवार को विधिक सेवा सशक्तीकरण शिविर का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि जिला व अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (द्वितीय) अखिलेश कुमार थे. उन्होंने कहा कि इस सशक्तीकरण शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठाना है. उनके वर्तमान परिवेश में और बेहतर स्थिति बनाने का प्रयास करना है. इसके लिए सभी को स्वरोजगार की ओर कदम बढ़ाना होगा. स्वरोजगार से अपना ही नहीं बल्कि अन्य लोगों के जीवन स्तर में सुधार की संभावना बढ़ जायेगी. उन्होंने कहा कि शिविर का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों तक विधिक जानकारी पहुंचाना है. जानकारी के अभाव में लोग अपने अधिकार से वंचित होते हैं. अन्याय के विरुद्ध संवैधानिक रूप से आवाज उठाये जाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि प्राधिकार द्वारा न सिर्फ लोगों की विधिक रूप से सशक्त किया जा रहा है बल्कि सरकारी योजनाओं की जानकारी गांव-गांव तक पहुंचायी जा रही है. इसमें जो भी कठिनाई आ रही है, उसे विधिक जागरूकता के तहत दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गांव-गांव तक लोगों की समस्याओं को जानने के लिए पीएलवी को लगाया गया है. भारत सरकार व राज्य सरकार की योजनाएं सुदूरवर्ती इलाके तक पहुंचे, इसके लिए अब डालसा भी सहयोग कर रहा है. उन्होंने कहा कि बालिका स्वावलंबन व बालिका समृद्धि योजना के तहत बालिकाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है. महिलाओं के लिए भी ढेरों योजनाएं संचालित की जा रही है. ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बनें. उन्होंने कहा कि खनिज संपदा का सदुपयोग कैसे हो, इस पर भी विचार करने की आवश्यकता है. समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ मिले, यही उद्देश्य होना चाहिए. मौके पर जिला व अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश पंचम श्वेता ढींगरा, अष्टम आयशा खान, संजय सिंह यादव, सीजेएम आनंदा सिंह, एसीजेएम संदीप निशित बारा, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अर्पित श्रीवास्तव, एसडीजेएम कमल प्रकाश, सिविल जज सीनियर डिविजन परमानंद उपाध्याय, निशिकांत, शिखा अग्रवाल, रीतू कुजूर, मजिस्ट्रेट रोजलिना बारा, समीरा खान, रश्मि चंदेल, लीगल एड डिफेंस काउंसिल अमिताभ चंद सिंह, संतोष कुमार पांडेय, असिस्टेंट उत्तम कुमार, वीर विक्रम बक्स राय, पुष्कर राज, सदर बीडीओ अभिषेक पांडेय, सीओ अमरदीप बल्होत्रा, संजीव सिंह, सुनील कुमार, नितेश कुमार रवि सहित कई लोग मौजूद थे. लाभुकों को योजना से किया गया लाभान्वित शिविर में मनरेगा से जॉब कार्ड बनाया गया. जेएसएलपीएस से महिला समूह का ऋण स्वीकृत किया गया. शिक्षा विभाग से छात्रों को पुस्तक, साइकिल, बाल विकास परियोजना से गोद भराई, मुंह जूठी, कृषि विभाग से केसीसी ऋण, हल व मूंगफली बीज का वितरण किया गया. लाभुकों को अबुआ आवास, वृद्धावस्था पेंशन से भी लाभान्वित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें