18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर स्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट में बोकारो सेल की टीम पुनदाग को हराकर फाइनल में पहुंची

खेल के मध्यांतर तक दोनों टीम के खिलाड़ी जीत के लिए संघर्ष करते रहे. लेकिन सफलता नही मिली. मध्यांतर के बाद भी दोनों टीम का संघर्ष जारी रहा. मैच समाप्ति के चार मिनट पहले बोकारो सेल टीम के खिलाड़ी मंगल सना ने एक गोल कर टीम को जीत दिलायी.

मेदिनीनगर : शहीदों की याद में पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय के मेदिनीनगर के पुलिस स्टेडियम में इंटर स्टेट फुटबॉल टूर्नामेट खेला जा रहा है. रविवार को टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल रांची पुनदाग के माचोसीटी एवं बोकारो सेल की टीम के बीच खेला गया. मुख्य अतिथि पलामू के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा, आइएमए के अध्यक्ष डॉ अरुण शुक्ला आदि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्द्धन किया.

सेमीफाइनल मैच में दोनों टीम के खिलाड़ियों ने खेल का बेहतर प्रदर्शन किया. खेल के मध्यांतर तक दोनों टीम के खिलाड़ी जीत के लिए संघर्ष करते रहे. लेकिन सफलता नही मिली. मध्यांतर के बाद भी दोनों टीम का संघर्ष जारी रहा. मैच समाप्ति के चार मिनट पहले बोकारो सेल टीम के खिलाड़ी मंगल सना ने एक गोल कर टीम को जीत दिलायी.

Also Read: पलामू व हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में जल्द शुरू होगा नामांकन, जानें कितने सीटों पर एडमिशन की मिली मंजूरी

मालूम हो कि पुनदाग की टीम में नाइजीरिया के चार खिलाड़ी शामिल थे. लेकिन इस सेमीफाइनल में बोकारो सेल के टीम ने उनके छक्के छुड़ा दिये. खिलाड़ी मंगल सन्ना को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. रेफरी सुनील टोप्पो, अब्दुल मजीद, जफर आलम, शाहीद परवेज, मैच कमिश्नर मो तफजुल अंसारी ने मैच संपन्न कराया. पुलिस स्टेडियम में मैच देख रहे दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और खेल का भरपूर आनंद लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें