10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरसात को देखते हुए नाला नाली की साफ-सफाई शुरू

शहर को सात जोन में बांटकर कराया जा रहा है सफाई कार्य

मेदिनीनगर. बरसात को ध्यान में रखते हुए निगम प्रशासन ने शहर में सफाई कार्य युद्धस्तर पर शुरू कराया है. शहर को सात जोन में बांटकर सफाई कार्य किया जा रहा है. नोडल प्रभारी सह निगम के सीएमएम सतीश कुमार ने बताया कि बरसात शुरू होने से पूर्व शहर के सभी नाला-नाली की सफाई कराने का लक्ष्य रखा गया है. इस कार्य को लेकर नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन के निर्देश के आलोक में क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया गया है. इस टीम में नगर निगम के सक्रिय 24 सफाई कर्मी शामिल किये गये हैं. इस टीम को नाला की सफाई में लगाया जाता है. जरूरत के मुताबिक चार या पांच कर्मियों का दल बनाकर नाला की सफाई करायी जा रही है. इसके अलावा जेसीबी के माध्यम से बड़े नाला की सफाई चल रही है. वार्डों में कार्यरत पुरुष कर्मी टीम के साथ समन्वय स्थापित कर नाला- नाली की सफाई में सक्रिय हैं. सीएमएम श्री कुमार ने बताया कि शहर के सभी बड़े नालों की जड़ से सफाई करायी जा रही है. ताकि बारिश होने पर पानी के बहाव में रुकावट नहीं हो. शहर के शास्त्री नगर, कुंड मोहल्ला, पहाड़ी मोहल्ला के गमहेल रोड, झोपड़पट्टी, शाहपुर, चैनपुर सहित अन्य मुहल्ले के नाला-नाला की सफाई चल रही है. जोन इंचार्ज की देखरेख में सफाई टीम काम कर रही है. शहर की नियमित सफाई के साथ-साथ झाड़ियों की कटाई भी हो रही है. बरसात को देखते हुए ब्लीचिंग पाउडर की भी व्यवस्था की गयी है. उन्होंने लोगों से कूड़ा-कचरा इधर-उधर नहीं फेंकने, घर का कचरा डस्टबिन में रखकर निगम के कचरा वाहन को देने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें