11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समन्वय के साथ चुनाव लड़ेगा इंडिया गठबंधन

सोमवार को शहर के पुराना इनकम टैक्स विभाग कार्यालय रोड स्थित राज महल मैरेज हॉल में इंडिया गठबंधन के घटक दलों की संयुक्त बैठक हुई.

इंडिया गठबंधन के घटक दलों की संयुक्त बैठक में बनी चुनाव की रणनीति

फोटो 22 डालपीएच- 4

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर

सोमवार को शहर के पुराना इनकम टैक्स विभाग कार्यालय रोड स्थित राज महल मैरेज हॉल में इंडिया गठबंधन के घटक दलों की संयुक्त बैठक हुई. बैठक में पलामू संसदीय क्षेत्र से इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी ममता भुइयां को लोकसभा चुनाव में जीत दिलाने को लेकर कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में शामिल गठबंधन के राजद, कांग्रेस, झामुमो, भाकपा माले, आम आदमी पार्टी, वीआईपी पार्टी के प्रदेश, जिला एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में घटक दल के नेताओं ने चुनाव को लेकर आवश्यक सुझाव देते हुए एकजुट होकर रणनीति के तहत काम करने की जरूरत बतायी. गठबंधन दल के नेताओं ने कहा कि एकजुट होकर चुनाव लड़ने से ही प्रत्याशी ममता भुइयां की जीत होगी. वही भाजपा प्रत्याशी को परास्त करने के लिए घटक दलों के नेताओं ने आपसी समन्वय स्थापित कर मजबूती के साथ चुनावी गतिविधियां संचालित करने पर जोर दिया. बैठक की अध्यक्षता राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने की. संचालन कांग्रेस जिलाध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक ने किया. राजद प्रदेश अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन पूरी तरह एकजुट है और चुनाव में जीत हासिल करने के लिए रणनीति पर मंथन किया जा रहा है. सभी घटक दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं को मिलाकर पंचायत स्तर तक समन्वय समिति व बूथ स्तर तक कमेटी गठित की जायेगी. कहा कि सामूहिक प्रयास से ही लोकसभा चुनाव में गठबंधन प्रत्याशी की जीत होगी. प्रत्याशी ममता भुइयां ने कहा कि गठबंधन दलों के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की बदौलत ही वह चुनाव मैदान में उतरी हैं. जीत दिलाने की जिम्मेवारी गठबंधन दल के नेताओं व कार्यकर्ताओं की है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष बिट्टू पाठक ने कहा कि भाजपा को शिकस्त देने के लिए आपसी समन्वय आवश्यक है. झामुमो जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिन्हा ने कहा कि गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी माहौल तैयार है. राजद जिला अध्यक्ष मोहन विश्वकर्मा ने कहा कि 24 अप्रैल को गठबंधन प्रत्याशी का नामांकन होना है. मौके पर कांग्रेस के दीनानाथ तिवारी, विजय चौबे,रामाशीष पांडेय,संतोष चौबे,ओमप्रकाश अमन,पूर्णिमा पांडेय, इंदु भगत,अब्दुला अंसारी,नसीम खान, रिजवान खान, खुर्शीद आलम, गोपाल सिंह, राजद के रामदेव प्रसाद यादव,रामनाथ चंद्रवंशी सहित कई नेताओं ने सुझाव दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें