Indira Gandhi Jayanti 2022: मेदिनीनगर के कांग्रेस भवन में शानिवार को भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती मनाई गई. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक की अध्यक्षता में पलामू जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में कांग्रेस नेताओं ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. श्री पाठक ने कहा कि देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आंतरिक एवं बाहरी सुरक्षा के साथ-साथ उन्होंने देश का सर्वांगीण विकास किया था.
इंदिरा गांधी की जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन
इंदिरा गांधी की जयंती के मौके पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. विचार गोष्ठी में जिला अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक ने कहा कि देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश की आंतरिक एवं बाहरी सुरक्षा के साथ-साथ सर्वांगीण विकास के लिए जो कार्य किया था, वह सराहनीय व अनुकरणीय है. दूरदृष्टि, पक्का इरादा, कड़ी मेहनत और अनुशासन की बदौलत उन्होंने अपने शासनकाल में कई उल्लेखनीय कार्य किए. उन्होंने विश्व मानस पटल पर भारत को लाकर खड़ा कर दिया और विश्व समुदाय को अपने दृढ़ निश्चय और पक्के इरादे का लोहा मनवाया. जरूरत है उनके सिद्धांतों और आदर्श जीवन से सीख लेने की.
Also Read: Jharkhand News: झारखंड में सरकारी योजनाओं का क्या है हाल, कितनी तेजी से निबट रहे हैं मामले
जयंती पर ये थे शामिल
मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी दीनानाथ तिवारी, जिला के 20 सूत्री उपाध्यक्ष विमला कुमारी, सत्यानंद दुबे, शमीम अहमद राइन, ईश्वरी प्रसाद सिंह, सुरेश पाठक, सत्येंद्र सिंह, जितेंद्र कमलापुरी, महिला नेत्री इंदु भगत, अरविन्द अग्रवाल, अजय साहू, राजेश चौरसिया, मुकेश सिंह, अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष अशोक राम, जतरू उरांव, रामानंद पाठक, अनिल सिंह, गरिमा साहनी, हर्ष साहनी, सुरेंद्र शुक्ला, नंदकिशोर मिश्रा, सुनील दुबे, परीक्षित दुबे, साकेत सिंह, शशि पांडे, सलाउद्दीन अंसारी, मोहम्मद इफ्तार, इकराम अंसारी, संतोष राम आदि लोग उपस्थित थे.
Also Read: Jharkhand News: गढ़वा में किसानों से फर्जी हस्ताक्षर कराकर 60 लाख रुपये का गबन, ऐसे हुई गड़बड़ी
रिपोर्ट : सैकत चटर्जी, पलामू