Loading election data...

ग्रामीणों को दी गयी कानून की जानकारी

चलंत लोक अदालत सह न्याय रथ मंगलवार को सदर प्रखंड के पोलपोल बाजार पहुंचा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 9:51 PM

सतबरवा. झालसा के निर्देश पर पलामू जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में चलंत लोक अदालत सह न्याय रथ मंगलवार को सदर प्रखंड के पोलपोल बाजार पहुंचा. जहां ग्रामीणों को कानूनी जानकारी के अलावा पंपलेट व कानूनी पुस्तक का वितरण किया गया. वहीं ग्रामीणों ने आवास, वृद्धावस्था पेंशन, राशन कार्ड, चापानल, मुआवजा भुगतान नहीं किये जाने से संबंधित समस्या रखी. लीगल एड डिफेंस काउंसिल के असिस्टेंट पुष्कर राज ने कहा कि चलंत लोक अदालत एक मई से शुरू है. इसके तहत गांव-गांव में जाकर लोगों को कानून के प्रति जागरूक किया जा रहा है. साथ ही लोगों को सरकार द्वारा कार्यान्वित योजनाओं की जानकारी दी जा रही हैं, ताकि लोग जागरूक होकर अपना हक-अधिकार प्राप्त कर सकें. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति केस लड़ने से वंचित नहीं रहेगा. लीगल एड डिफेंस काउंसिल के माध्यम से लोगों का केस मुफ्त में लड़ा जा रहा है. साथ ही डालसा द्वारा कई स्कीम चलाया जा रहा है. पीड़ीत प्रतिकर अधिनियम के तहत मुआवजा राशि प्रदान की जा रही है. नयी दिशाएं की सचिव इंदु भगत ने कहा कि डालसा द्वारा मध्यस्थता, लोक अदालत व विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाता है. जिनकी आमदनी सालाना तीन लाख से कम, प्राकृतिक आपदा से ग्रसित, दिव्यांग, एसी-एसटी परिवार, महिला, कारा में बंद तथा बच्चों को मुफ्त विधिक सहायता उपलब्ध कराया जाता है. मौके पर पीएलवी विजय कुमार, सुचिता एक्का समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version