नगर आयुक्त व डीडीसी ने किया एमएमसीएच के ओपीडी शिफ्टिंग कार्य का निरीक्षण

मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल को सुव्यवस्थित करने की तैयारी जोरों पर चल रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 9:06 PM

मेदिनीनगर. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह के निर्देश के आलोक में मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल को सुव्यवस्थित करने की तैयारी जोरों पर चल रही है. अपर मुख्य सचिव श्री सिंह ने पिछले दिनों अस्पताल के निरीक्षण के दौरान डीसी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया था. अस्पताल में संचालित ओपीडी को जीएनएम कॉलेज के नवनिर्मित भवन में शिफ्ट करने, जर्जर भवनों को ध्वस्त करने एवं अस्पताल को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया था. पलामू डीसी शशिरंजन ने इस कार्य के लिए कमेटी का गठन किया और व्यवस्था को सुदृढ़ करने का जिम्मेवारी दी. टीम के सदस्यों ने अस्पताल को व्यवस्थित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जीएनएम कॉलेज भवन में कई ओपीडी व लैब को शिफ्ट किया गया. बुधवार को नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन, डीडीसी मोहम्मद शबीर अहमद ने अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान पाया कि कई ओपीडी को दूसरी जगहों पर शिफ्ट किया गया और जर्जर भवन को ध्वस्त करने का कार्य चल रहा है. निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने एमएमसीएच के अधीक्षक व अस्पताल प्रबंधक को जीएनएम कॉलेज के प्रमुख प्रवेश द्वार पर साइनएज लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि साइनएज ऐसे स्थान पर लगाया जाये, जहां से यह स्पष्ट दिखायी पड़े कि किस कमरे में किस विभाग का ओपीडी संचालित हो रहा है. बिजली पोल हटा कर अंडर ग्राउंड वायरिंग कराने का निर्देश दिया गया.

संस्कार भवन में शिफ्ट होगा टीबी वार्ड व कार्यालय

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने टीबी कार्यालय व वार्ड को आयुष विभाग के नवनिर्मित संस्कार भवन में अस्थायी रूप से शिफ्ट करने की बात कही. डीसी की सहमति के बाद इस भवन में टीबी कार्यालय व वार्ड को शिफ्ट किया जायेगा. अस्पताल रोड का चौड़ीकरण करने की जरूरत बतायी गयी. नगर आयुक्त ने कहा कि सड़क का चौड़ीकरण किया जाना आवश्यक है, ताकि आवागमन में सुविधा हो सके. मौके पर सिविल सर्जन डा अनिल कुमार, एमएमसीएच के अधीक्षक डा धर्मेंद्र कुमार सहित कई विभाग के चिकित्सक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version