पीडीएस दुकानदारों को ससमय राशन वितरण करने का निर्देश
पाटन प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में पाटन व पंडवा दोनों प्रखंडों के पीडीएस दुकानदारों के साथ बीडीओ ने बैठक की
पाटन. पाटन प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में पाटन व पंडवा दोनों प्रखंडों के पीडीएस दुकानदारों के साथ बीडीओ डॉ अमित कुमार झा व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार ने संयुक्त रूप से समीक्षा बैठक की. बैठक में बिंदुवार समीक्षा की गयी, हालांकि बैठक में कोई भी पीडीएस दुकानदार समीक्षा बैठक में रिपोर्ट लेकर नहीं पहुंचा था. जिससे बीडीओ डॉ झा असंतुष्ट दिखे. उन्होंने सभी पीडीएस दुकानदार को कहा कि वितरण में कोताही कदापि बर्दाश्त नहीं की जायेगी. जिन दुकानदारों द्वारा 85 प्रतिशत से कम व 100 प्रतिशत से अधिक राशन का वितरण किया गया है, वैसे सभी दुकानदारों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया. कहा गया कि आखिर किन परिस्थितियों में आवंटन से अधिक वितरण किया गया है. उन्होंने कहा कि पंडवा प्रखंड के एक दुकानदार की जांच रिपोर्ट राज्य की टीम को सौंप दी गयी है. अगर अन्य दुकानदार भी यही चाहते हैं, उनके साथ भी वैसा ही होगा. कहा गया कि लाभुकों के बीच समय पर राशन का वितरण करना सुनिश्चित करें, अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार हो जायें. जुलाई महीने के राशन वितरण में गड़बड़ी करने वाले पीडीएस दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई होगी. मासिक समीक्षा बैठक में दुकानदारों को रिपोर्ट के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया. बैठक में डीलर संघ के पाटन प्रखंड अध्यक्ष शेषनाथ सिंह ने प्रखंड के सात दुकानदारों का कमीशन का भुगतान नहीं किये जाने का मामला उठाया. बीडीओ डा झा ने कहा इस संबंध में उन्हें लिखित सूचना क्यों नहीं दी गयी है. उन्हें जब तक दुकानदार की सूची के साथ लिखित नहीं दिया जायेगा, तब तक वे उच्चाधिकारी के पास कैसे भेज पायेंगे. उन्होंने दुकानदारों को पंचायत व दुकान स्तर पर सतर्कता समिति का गठन करने का भी निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है