मेदिनीनगर. पलामू जिले के हरिहरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 180 वाइल एंटी वेनम खुले में रखने के कारण बेकार हो गयी है. जिसे डीसी शशिरंजन ने नष्ट करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि कर्मियों की लापरवाही के कारण दवा सुरक्षित नहीं रखी गयी. इस कारण दवा खराब हुई है. उन्हें इसे उपयोग में नहीं लाने का निर्देश दिया गया है. मालूम हो कि पलामू सिविल सर्जन डॉ अनिल सिंह ने निरीक्षण के दौरान एंटी वेनम की 180 वाइल अलमीरा के ऊपर रखी पायी थी. सीएस ने बताया कि डॉ राजेश कुशवाहा की लापरवाही के कारण सर्पदंश की 180 वाइल दवा का नुकसान हुआ है. एक वाइल दवा की कीमत 610 रुपये है. बेकार हुई दवा की राशि करीब एक लाख रुपये वसूल की जायेगी. हरिहरगंज मेडिकल अफसर डॉ कुशवाहा से इस मामले में स्पष्टीकरण पूछा गया है. उन्होंने बताया कि इस दवा को आठ डिग्री तापमान में रखना था. लेकिन इसे अलमीरा के ऊपर खुले में रखा गया. सीएस ने इस लापरवाही को लेकर डॉ राजेश कुशवाहा को हटाकर डॉ गोपाल को प्रभार देने का निर्देश दिया था. लेकिन 15 दिनों के बाद भी डॉ राजेश कुशवाहा ने प्रभार नहीं दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है