सभी पत्थर खदानों की मापी कराने का निर्देश
डीसी ने की जिला खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक
मेदिनीनगर. डीसी शशि रंजन ने गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक की. बैठक में डीएफओ, एसडीओ व अनुमंडल पदाधिकारी मौजूद थे. जबकि थाना प्रभारी व सीओ वर्चुअल मोड से जुड़े. बैठक में डीसी ने सभी थाना और अंचल में की गयी कार्रवाई की समीक्षा की. जिन थाना क्षेत्र में अवैध खनन से जुड़ी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी है. उस थाना के प्रभारी और अंचल अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश डीसी द्वारा दिया गया. डीसी ने सभी पत्थर खदानों की मापी करने का निर्देश जिला खनन पदाधिकारी को दिया. समीक्षा बैठक के दौरान डीएमओ ने बताया कि एक माह में 119 वाहनों को जब्त कर 86 लाख फाइन वसूला गया है. साथ ही अवैध खनन कार्य में जुड़े 100 से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं सभी पत्थर खदानों की मापी कर 67 लाख से अधिक की राशि वसूली गयी है. डीसी ने खदानों का डीजीपीएस सर्वे करने का निर्देश दिया. जिला खनन पदाधिकारी सुनील कुमार द्वारा बताया गया कि 27 पट्टों का डीजीपीएस सर्वे करा लिया गया है. डीसी ने सभी टास्क फोर्स के सदस्यों को अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण पर रोक लगाने का सख्त निर्देश दिया. वहीं सभी कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखकर खनिजों के स्रोत की जानकारी देने का भी निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है