अवैध उत्खनन को लेकर छापामारी तेज करने का निर्देश
मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय में खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई.
प्रतिनिधि, मेदिनीनगर मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय में खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सदर एसडीओ सुलोचना मीणा ने की. बैठक में अनुमंडल क्षेत्र में अवैध उत्खन्न के खिलाफ अब तक की गयी कार्रवाई की समीक्षा की गयी. एसडीओ ने टास्क फोर्स में शामिल पदाधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर काम करने का निर्देश दिया. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि सदर अनुमंडल क्षेत्र में अवैध उत्खनन की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए. अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी आपस में समन्वय बनाकर अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई करें. इसमें शामिल लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जाये. एसडीओ ने सीओ व थाना प्रभारी को अपने क्षेत्र में संचालित वैध क्रसर के लीज का मापी कराने का निर्देश दिया. बालू के अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. एसडीओ ने कहा कि अक्सर यह देखा जाता है कि दो थाना क्षेत्र के सीमा पर स्थित नदी से बालू के उठाव के कारोबार को रोकने के लिए सामूहिक पहल नहीं की जाती. दोनों थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी व अंचलाधिकारी सामूहिक कार्रवाई करें. बैठक में खनन पदाधिकारी, सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद, लेस्लींगज एसडीपीओ मनोज कुमार झा सहित सीओ व थाना प्रभारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है