क्लस्टर पर सभी आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश
लोकसभा चुनाव को लेकर अबतक किये गये कार्यों की डीसी ने की समीक्षा, दिये कई आवश्यक दिशा निर्देश
मेदिनीनगर. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी शशिरंजन ने शनिवार को पदाधिकारियों के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव को लेकर अब तक की तैयारी की समीक्षा की. बैठक में बताया गया कि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए जिले के सभी प्रखंडों में केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ-साथ पुलिस के जवानों को लगाया जाना है. डीसी ने केंद्रीय बलों के जवानों के आवासन एवं मूलभूत सुविधा को लेकर संबंधित पदाधिकारियों से विमर्श किया. उन्होंने क्लस्टर पर पेयजल, बिजली, शौचालय सहित आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. डीसी ने क्लस्टर पर उपलब्ध व्यवस्था की जानकारी भी ली. पुलिस व पोलिंग पार्टी के क्लस्टर पर जाने और ठहरने के लिए आवश्यक प्रबंध करने की जरूरत बतायी. उन्होंने सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी को मतदाता पर्ची का मतदाताओं के बीच समय पर वितरण कराने का निर्देश दिया. वहीं शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने को लेकर सभी स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया. साथ ही निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश का अनुपालन करने को कहा. डीसी ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से होने वाले मतदान की तैयारी की जानकारी ली. इस संबंध में निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए काम करने का निर्देश दिया. उन्होंने एसेंशियल सर्विसेज की श्रेणी में आने वाले विभाग के अधिकारियों व कर्मियों का मतदान सुनिश्चित कराने को लेकर भी निर्देश दिया. कहा कि इस तरह के मतदाताओं का नाम 12 डी फार्म में भरकर नोडल पदाधिकारी के पास जमा करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है