भूमि का सीमांकन कर अतिक्रमण हटाने का निर्देश

सदर सीओ की देखरेख में जोगियाहा नाला की जमीन की हुई मापी

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 10:27 PM

मेदिनीनगर. सदर अंचलाधिकारी अमरदीप सिंह बलहोत्रा की देखरेख में मंगलवार को गोरहो मंदिर के पास नाला की जमीन की मापी करायी गयी. इस दौरान अंचल निरीक्षक, राजस्व कर्मचारी एवं अमीन रेड़मा व गोरहो राजस्व गांव का नक्शा लेकर मौजूद थे. मालूम हो कि जोगियाहा नाला के साथ-साथ सरकारी जमीन पर भू-माफियाओं ने कब्जा करने का प्रयास किया था. जेसीबी से गैरमजरूआ जमीन को समतल कराकर नाला को भर दिया था. वहीं दूसरी तरफ नाला की जमीन पर चहारदीवारी का निर्माण कराया जा रहा था. लेकिन स्थानीय लोगों के अलावा चुआ कौड़िया पंचायत के लोगों ने इसका विरोध किया. इसे लेकर रविवार को बैठक हुई थी. ग्रामीणों ने निजी अमीन को भी बुलाया था. जिसके बाद मंगलवार को जमीन की मापी कराने का निर्णय हुआ था. अंचलाधिकारी की देखरेख में जमीन मापी के दौरान नाला की जमीन पर भूमाफियाओं का कब्जा पाया गया. नाला की जमीन मापी करने के बाद उसका सीमांकन कर खूंटा गाड़ा गया. बताया जाता है कि भूमाफिया करीब 45-50 फीट नाला की जमीन पर चहारदीवारी करा रहे थे. वहीं दूसरी तरफ भी गैरमजरूआ जमीन पर कब्जा की नीयत से उसे समतल किया गया था. मापी के दौरान दो दिन के अंदर नाला की जमीन से चहारदीवारी हटाने का निर्देश दिया गया. वहीं नाला के पश्चिम गोरहो मंदिर की जमीन पर भी अतिक्रमण पाया गया. मापी के दौरान नाला के पश्चिम दोनों तरफ जमीन पर कब्जा की बात सामने आयी. उसे भी खाली करने का निर्देश दिया गया. लोगों ने कहा कि यदि भूमाफिया नाला व मंदिर की जमीन से अतिक्रमण नहीं हटाते हैं, तो प्रशासन से कार्रवाई का आग्रह किया जायेगा. गोरहो मंदिर होते हुए सुआ कौड़िया, भूसही व लहसुनिया के लोग आते-जाते हैं. नाला भरे जाने के कारण बरसात में आवागमन बाधित होने की संभावना थी. मौके पर उपप्रमुख शीतल सिंह चेरो, पूर्व पंसस नवीन प्रसाद, उपाध्याय सिंह, पूर्व पार्षद विवेकानंद त्रिपाठी, सुनील तिवारी, ललन तिवारी, मनोज तिवारी, श्याम बिहारी पांडेय, भरत सिंह, सिकंदर चौधरी, गणेश यादव, विष्णु राम, दिलीप साहू, सुरेंद्र सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version