15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध माइनिंग स्थल सील करने का निर्देश

टास्क फोर्स की बैठक में एसडीओ ने दिया निर्देश

मेदिनीनगर. अवैध माइनिंग रोकने के लिए एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी की अध्यक्षता में शनिवार को सदर अनुमंडल कार्यालय में टास्क फोर्स की बैठक हुई. एसडीओ ने कहा कि जिले में किसी भी हाल में अवैध माइनिंग बर्दाश्त नहीं की जायेगी. अनुमंडल स्तर पर एक टीम गठित की जायेगी. जो जरूरत पड़ने पर तत्काल संबंधित क्षेत्र में जाकर कार्रवाई कर सकेगी. एसडीअो ने कहा कि सदर अनुमंडल में 73 चिह्नित घाट हैं. शहरी क्षेत्र में बालू का उठाव बिल्कुल बंद है. एसडीअो ने कहा िक सिर्फ अवैध माइनिंग का परिवहन कर रहे वाहन को पकड़ने से काम नहीं चलेगा. इसके लिए संबंधित व्यक्ति को चिह्नित कर कार्रवाई करने की जरूरत है. तभी अवैध माइनिंग को रोका जा सकता है. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रखंड या थाना क्षेत्र में अवैध बालू का उठाव नहीं होना चाहिए. जहां अवैध रूप से माइनिंग हो रहा है, उसे तत्काल सील करें. जहां वैध माइनिंग हो रहा है, उस स्थल के कागजात की जांच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट दें. यह भी देखें कि माइनिंग के जितनी भूमि आवंटित है, उससे अधिक पर तो माइनिंग नहीं हो रही है. क्रशर की जांच के दौरान लाइसेंस व कागजात की भी जांच करें. एसडीओ ने बताया कि वाहन पर अवैध बालू या गिट्टी पाया जाता है, तो सिर्फ वाहन पर ही नहीं, बल्कि जिस स्थल से उसका उठाव किया गया है व संबंधित क्रशर मालिक पर भी कार्रवाई होगी. उन्होंने माइनिंग कार्यालय के इंस्पेक्टर से अब तक अवैध बालू व माइनिंग को लेकर कितने लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है, उसकी रिपोर्ट मांगी है.

सेंसेटिव क्षेत्र में कार्रवाई के लिए पूरी टीम जायेगी :

बैठक में ऊंटारी रोड की सीओ ने कहा कि पुलिस का अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने के कारण कार्रवाई करने में परेशानी हो रही है. इस पर एसडीओ ने कहा कि उनके वरीय पदाधिकारी से बात की जायेगी. जिस क्षेत्र में बालू का घाट है, वहां के मुखिया व अंचल निरीक्षक से प्रत्येक सप्ताह रिपोर्ट मांगी जायेगी. उन्हें इस बात का प्रमाण देना होगा कि उनके क्षेत्र में अवैध बालू का उठाव नहीं हो रहा है. पांडू सीओ ने बताया कि कुछ ऐसे क्षेत्र हैं, जहां अकेले जाना संभव नहीं है. इस पर एसडीओ ने कहा कि सूचना दें. टीम गठित कर कार्रवाई की जायेगी. सेंसेटिव क्षेत्र में पूरी टीम जायेगी. एसडीओ ने एक सप्ताह के अंदर सभी से रिपोर्ट मांगी है. मौके पर डीसीएलआर सदर प्यारेलाल, सदर एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद, लेस्लीगंज एसडीपीओ मनोज कुमार झा, शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार, सदर सीओ अमरदीप कुमार वल्होत्रा, चैनपुर सीओ चंद्रशेखर कुणाल, सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय सहित अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंड के सीओ व थाना प्रभारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें