12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेआरजीबी ने मृतक के आश्रितों को दिया बीमा का चेक

जेआरजीबी की मोहम्मदगंज शाखा ने अपने दो खाताधारकों के आश्रितों के बीच दो-दो लाख रुपये की बीमा की राशि का भुगतान किया.

मोहम्मदगंज. सोमवार को जेआरजीबी की मोहम्मदगंज शाखा ने अपने दो खाताधारकों के आश्रितों के बीच दो-दो लाख रुपये की बीमा की राशि का भुगतान किया. केंद्र सरकार की बीमा योजना पीएमजेजेबीवाई के तहत पोटो गांव की सुनैना देवी के आश्रित उनके पति सीबी राम व पीएमएसबीवाइ के तहत भजनिया गांव के रामप्रवेश मेहता की पत्नी प्रभा देवी को दिया गया. खाताधारी रामप्रवेश मेहता की मौत आठ माह पूर्व ट्रैक्टर दुर्घटना में हो गयी थी, जबकि सुनैना देवी की आकस्मिक मौत हो गयी. इस दौरान शाखा प्रबंधक पुंकेशर चंद्र ने बताया कि केंद्र सरकार की न्यूनतम किस्त जमा कर बीमा योजना का लाभ सभी ग्राहक ले सकते हैं. बीमा लेने का अधिकार सभी ग्राहकों के लिए है. यह सभी शाखाओ से जुड़े ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. मौके पर नवीन कुमार, सुनेश्वर राम, ज्ञान प्रकाश दुबे, बुचुन शर्मा, विकाश कुमार, पंचायत समिति सदस्य ममता देवी समाजसेवी राम जन्म राम समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें