अंतरराज्यीय चेकपोस्ट पर वाहनों की सघन जांच

बिहार में शराबबंदी को लेकर बरती जा रही सख्ती

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 9:56 PM

हरिहरगंज.

लोकसभा चुनाव को लेकर हरिहरगंज में अंतरराज्यीय चेक पोस्ट पर सुरक्षा व्यवस्था और वाहनों की चेकिंग तेज कर दी गयी है. सभी छोटे-बड़े चार पहिया वाहनों के साथ-साथ स्टोन चिप्स लदे हाइवा व बिहार जाने वाले वाहनों की पुलिस पदाधिकारी व जवान चेकिंग कर रहे हैं. खासकर बिहार में शराबबंदी को देखते हुए जांच में गंभीरता बरती जा रही है. पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में चेकपोस्ट पर 24 घंटे जांच हो रही है. चुनाव को प्रभावित करने वाले सामान की सख्ती से जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version