मेदिनीनगर. वीर शहीदों की याद में 16 फरवरी से अंतरराज्यीय फूटबॉल टूर्नामेंट शुरू होगा. शहर के पुलिस स्टेडियम में टूर्नामेंट कराया जायेगा. पलामू पुलिस एवं पलामू फुटबॉल आयोजन समिति के प्रयास से इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. रविवार को पुलिस स्टेडियम के समीप आयोजन समिति का कार्यालय खोला गया. मुख्य अतिथि सह आयोजन समिति के अध्यक्ष पलामू के पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने फीता काट कर कार्यालय का उदघाटन किया. औपचारिक स्वागत के बाद एसपी ने टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर अब तक की गयी तैयारी की समीक्षा की. समिति के सचिव मनोहर कुमार लाली ने टूर्नामेंट को लेकर की गयी तैयारी के बारे में विस्तृत जानकारी दी. बताया कि टूर्नामेंट में देश के विभिन्न राज्यों से आठ पुरुष व दो महिला टीम हिस्सा लेगी. राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर टूर्नामेंट का उदघाटन करेंगे, जबकि समापन समारोह के अतिथि के रूप में राज्य के पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर भाग लेंगे. एसपी रीष्मा रमेशन ने कहा कि अंतर्राज्यीय टूर्नामेंट का आयोजन करना चुनौती भरा है. इसकी सफलता के लिए टीम भावना के साथ काम करने की जरूरत है. आयोजन समिति के सदस्यों के अलावा खेल प्रेमियों व समाज के प्रबुद्ध लोगों को भी एकजुट होकर इसकी तैयारी करनी होगी. सभी बिंदुओं पर गहन मंथन करते हुए लोगों को अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करना पड़ेगा. टूर्नामेंट के सफल आयोजन में सबकी भागीदारी होनी चाहिए. सबकी सक्रियता व सहभागिता से ही यह टूर्नामेंट सफल होगा. मौके पर एएसपी अभियान रोकेश कुमार सिंह, विशेष शाखा के डीएसपी दीपक कुमार, विजय ओझा, राजेंद्र सिंहा सहित कई लोगों ने टूर्नामेंट को सफल बनाने को लेकर आवश्यक सुझाव दिया. मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी राजीव रंजन सिंह, राजेश कुमार, नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार सिंहा, समिति के उप कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह, विभाकर नारायण पांडेय, पूर्व डिप्टी मेयर राकेश सिंह उफ मंगल सिंह, महेश तिवारी, प्रसेनजीत दास गुप्ता, इमामुदीन खान, बबलू गुप्ता, उपेंद्र मिश्रा, अविनाश वर्मा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है