संगठन की मजबूती के लिए सदस्यता अभियान चलाना जरूरी : प्रेम सिंह
तरहसी मंडल में भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अजीत प्रसाद ने की.
मेदिनीनगर. तरहसी मंडल में भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अजीत प्रसाद ने की. मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य प्रेम सिंह मौजूद थे. सदस्यता अभियान को लेकर विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर प्रेम सिंह ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए पार्टी की सदस्यता से लोगों को जोड़ने की जरूरत है. सक्रिय कार्यकर्ता बनने के लिए 50 लोगों पार्टी की सदस्यता से जोड़ना होगा. उन्होंने कहा कि एक बूथ पर 100 सदस्य बनाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के निर्देश पर सात से नौ जनवरी तक अभियान चलाया जा रहा है. शक्ति केंद्र को मजबूती के लिए अभियान चलाने की जरूरत है. जिला सह मीडिया प्रभारी डा प्रेमजीत सिंह ने कहा पार्टी नेताओं के निर्देश पर सदस्य बनाने का काम तेजी से चल रहा है. गांव व टोला स्तर पर संगठन को मजबूत करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. जनहित की समस्याओं को लेकर पार्टी मुखर रही है. मौके पर जिला कार्यसमिति सदस्य शिवान्ंद गिरि, वरिष्ठ नेता जवाहर प्रसाद, मंडल महामंत्री शिवपाल कुमार, रघुनंदन साव, मंडल उपाध्यक्ष संध्या देवी, मंत्री परमेश्वर साव, अनिल कुमार सिंह, पूनप देवी, संतू राम, अनिल राम सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है