Loading election data...

जेल में बंद कैदी की तबीयत खराब, मौत

पत्नी की दहेज हत्या मामले में 2017 से केंद्रीय कारा में बंद था, बेहोश होने के बाद एमएमसीएच में कराया गया था भर्ती

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 9:44 PM

मेदिनीनगर. केंद्रीय कारा के कैदी हैदरनगर के संजय शर्मा की मौत इलाज के दौरान हो गयी. वह पत्नी की दहेज हत्या मामले में जेल में बंद था. जेल अधीक्षक भागीरथी कारजी ने बताया कि संजय मानसिक रोगी था. उसे दवा भी दी जा रही थी. लगातार इलाज भी चल रहा था. गुरुवार की देर रात वह अचानक बेहोश हो गया था. जिसके बाद उसे एमएमसीएच में भर्ती कराया गया था. लेकिन इलाज के दौरान शुक्रवार की दोपहर 1.45 बजे उसकी मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि संजय शर्मा दिसंबर 2017 से जेल में बंद था. मेडिकल टीम का गठन कर पोस्टमार्टम किया जा रहा है. उसके परिजनों को भी सूचना दे दी गयी है. प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव परिजन को सौंप दिया जायेगा. जेल अधीक्षक ने बताया कि इसके पूर्व भी कैदी संजय की तबीयत खराब हो चुकी थी. इलाज एमएमसीएच में कराया गया था. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा कि कैदी की मौत किन कारणों से हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version