झारखंड में पारिवारिक विवाद में मासूम बेटी की हत्या कर कोयल नदी में शव फेंकने वाले पिता को जेल
Jharkhand News: आरोपी पिता आनंद सिंह ने स्वीकार किया कि उसने अपनी बेटी की हत्या की है. हत्या का कारण उसने पारिवारिक विवाद बताया. उसने बताया कि उसके माता-पिता के साथ विवाद चल रहा था. इसी गुस्से में उसने अपनी बेटी की हत्या कर शव नदी में फेंक दिया.
Jharkhand News: झारखंड के पलामू जिले के मेदिनीनगर शहर थाना पुलिस ने बेटी संजना कुमारी की हत्या के आरोपी पिता आनंद कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह जानकारी शहर थाना प्रभारी अरुण कुमार महथा ने दी. इस मौके पर पूजा विभूति उरांव मौजूद थीं. थाना प्रभारी ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने पाया कि मृतका संजना कुमारी के पिता ने ही उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता आनंद सिंह को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है.
आरोपी पिता को जेल
मेदिनीनगर शहर थाना प्रभारी अरुण कुमार महथा ने जानकारी दी कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एचपी गैस गोदाम रोड की कोयल नदी के पास एक बच्ची का शव पड़ा है. शव की शिनाख्त पांकी थाना क्षेत्र के कोनवाई के आनंद कुमार सिंह की बेटी संजना कुमारी के रूप में की गयी थी. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर घटना का अनुसंधान शुरू कर दिया. इसमें इस बात का खुलासा हुआ कि पिता ने ही बेटी की हत्या कर दी थी.
पारिवारिक विवाद में बेटी की हत्या
गिरफ्तारी के बाद आरोपी पिता आनंद सिंह ने स्वीकार किया कि उसने अपनी बेटी की हत्या की है. हत्या का कारण उसने पारिवारिक विवाद बताया. उसने बताया कि उसके माता-पिता के साथ विवाद चल रहा था. इसी गुस्से में उसने अपनी बेटी को अपने घर से लगभग 45 किलोमीटर दूर मेदिनीनगर की कोयल नदी में हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए शव को फेंक दिया था.
Also Read: Jharkhand News: आग लगने से तीन घर जलकर खाक, बेघर हुए आठ परिवार, मिली ये मदद
रिपोर्ट: अजीत मिश्रा