12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जपला-पथरा-हरिहरगंज पथ जर्जर

इस पथ से जुड़े हैं झारखंड-बिहार के 50 से अधिक गांव

हुसैनाबाद. दो प्रखंडों को जोड़ने वाली जपला-पथरा-हरिहरगंज मुख्य पथ की स्थिति जर्जर हो गयी है. इस पथ पर दर्जनों जगहों पर दो से तीन फीट गहरे गड्ढे बन गये हैं. इसमें जल-जमाव के कारण राहगीरों व वाहन चालकों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. उक्त सड़क हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के हुसैनाबाद, पिपरा, हरिहरगंज प्रखंड मुख्यालय को जोड़ती है. उक्त सड़क से तकरीबन 50 से अधिक गांव मुख्य शहर से जुड़ते हैं. जबकि दर्जनों गांव बिहार राज्य के भी जुड़े हैं. कररबार तट स्थित गजना धाम इसी पथ से जुड़ा है. जपला से पथरा तक करीब सात किमी की दूरी तय करने में वाहनों को तकरीबन एक घंटा लग जाता है. इसी से इस पथ की जर्जर स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है. इस पथ पर जपला-पथरा के बीच नारायण पुर गांव में हाट लगता है. जिससे दुकानदारों व ग्राहकों को काफी परेशानी होती है. लोगों का कहना है कि बड़े वाहनों खासकर हाइवा के परिचालन से इस पथ की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. विभाग व जनप्रतिनिधि भी अनदेखी कर रहे हैं. ग्रामीणों ने इस पथ की अविलंब मरम्मत कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें