मगध सम्राट जरासंध की शोभायात्रा में जुटे चंद्रवंशी क्षत्रिय
अखिल भारत वर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा की पलामू इकाई ने धूमधाम से मगध सम्राट जरासंघ की जयंती मनायी.
मेदिनीनगर. अखिल भारत वर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा की पलामू इकाई ने धूमधाम से मगध सम्राट जरासंघ की जयंती मनायी. इस अवसर पर बुधवार को शहर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति नगर भवन में जयंती सह मिलन समारोह का आयोजन हुआ. सुबह में चंद्रवंशी समाज के लोगों ने विधि-विधान से मगध सम्राट जरासंघ की पूजा अर्चना की. दोपहर में बाजे-गाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गयी. टाउन हाल परिसर से निकाली गयी शोभायात्रा प्रधान डाकघर चौक, जिला स्कूल चौक, बाजार क्षेत्र का भ्रमण करते हुए कन्नी राम चौक, सतारसेठ चौक, शहीद भगत सिंह चौक, शहर थाना रोड, छहमुहान होते हुए लौटी. इसके बाद मंचीय कार्यक्रम शुरू हुआ. मुख्य अतिथि महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री सुदेश कुमार चंद्रवंशी ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का उदघाटन किया. इससे पहले मुख्य अतिथि श्री चंद्रवंशी ने मगध सम्राट के तस्वीर पर फूलमाला अर्पित किया. उन्होंन मगध सम्राट जरासंध के महान व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला. कहा कि वे भारत के प्रथम चक्रवर्ती सम्राट थे. जिनकी ख्याति पूरे देश में फैली हुई थी. उनके आदर्श जीवन से सीख लेने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि चंद्रवंशी समाज के लोग आर्थिक सामाजिक, शैक्षणिक व राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी पीछे हैं. इस स्थिति में बदलाव लाने के लिए एकजुट होने की आवश्यकता है. जब समाज के लोग जागरूक व एकजुट होंगे, तभी विकास का रास्ता खुलेगा. उन्होंने शिक्षा के महत्व पर जोर दिया और बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए बेहतर शिक्षा देने की जरूरत बतायी. महासभा के सांगठनिक ढांचा को सशक्त बनाने और चंद्रवंशी समाज के सभी लोगों को एकता के सूत्र में जोड़ने के लिए प्रबुद्ध लोगों को सक्रिय भागीदारी निभाने की जरूरत है. युगल किशोर चंद्रवंशी ने कहा कि शिक्षा से ही समाज में बदलाव आयेगा. कुरीतियों का त्याग कर अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए समुचित शिक्षा दें. कांग्रेसी नेता सुधीर कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि समाज के विकास एवं सांगठनिक मजबूती के लिए वह सक्रिय होकर काम करेंगे. शैलेंद्र कुमार शैलू ने आर्थिक संपन्नता के लिए तकनीकी व रोजगार उन्मुख शिक्षा की जरूरत बतायी. समारोह की अध्यक्षता पूजा समिति के अध्यक्ष सतीश चंद्रवंशी ने की. संचालन आनंद कुमार ने किया. इस अवसर पर समाज के प्रबुद्ध लोगों को पगड़ी बांध कर व शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. मौके पर महासभा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष इंद्रराज आनंद, महासभा के जिलाध्यक्ष डॉ गणेश प्रसाद, पूर्व पार्षद प्रदीप कुमार अकेला, अंजना देवी, दिलीप कुमार दिल्लु, रंजीत चंद्रवंशी, नीलय कुमार, कुणाल चंद्रवंशी, संजय कुमार, मुकेश, विक्की, अमित, बलराम, विजय चंद्रवंशी, आकाश, अभिषेक राज, विशुन चंद्रवंशी, शैलेश चंद्रवंशी सहित काफी संख्या में महिला पुरुष मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है