पलामू : दुकान में सेंधमारी कर पांच लाख का जेवर व बर्तन चोरी
उपेंद्र कुमार सोनी ने बताया कि चोरी की इस घटना की भनक किसी परिवार को नहीं लगी. रोज की तरह गुरुवार को भी दुकान बंद कर घर गये थे. उनके अनुसार चोर सीसीटीवी कैमरा को भी कटर से काटकर ले गये हैं,
नावाबाजार : पलामू के नावाबाजार मुख्यालय स्थित बाजार में बाबा ज्वेलर्स सह बर्तन दुकान को गुरुवार की रात चोरों ने निशाना बनाया. सेंधमारी कर दुकान से करीब पांच लाख का जेवर व अन्य सामान की चोरी कर ली. इस संबंध में दुकानदार उपेंद्र कुमार सोनी ने नावाबाजार थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर जांच-पड़ताल की. जानकारी के अनुसार उपेंद्र कुमार सोनी की दुकान घर से सटी हुई है. उन्होंने शुक्रवार की सुबह दुकान खोली, तो देखा कि पीछे की दीवार में सेंधमारी की गयी है. वहीं दुकान से करीब पांच लाख के जेवर, बर्तन, सीसीटीवी व कैमरा गायब है.
उन्होंने बताया कि चोरी की इस घटना की भनक किसी परिवार को नहीं लगी. रोज की तरह गुरुवार को भी दुकान बंद कर घर गये थे. उपेंद्र कुमार सोनी के अनुसार चोर सीसीटीवी कैमरा को भी कटर से काटकर ले गये हैं, ताकि पहचान नहीं हो सके. उन्होंने बताया कि दुकान से 18 पीस सोने की छुछीया, 20 पीस नथुनी, दो पीस कान का टॉप, तीन पीस मंगलसूत्र, करीब 25 ग्राम सोना के अलावे 2.5 किलो चांदी, बर्तन, तीन सीसीटीवी कैमरा, एक टीवी, डायरी व कागजात की चोरी हुई है.
Also Read: पलामू के मेडिकल कॉलेज में करोड़ों की लागत से लगा सोलर सिस्टम एक वर्ष बाद भी चालू नहीं
इधर, थाना प्रभारी नंदकिशोर दास ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है. इस घटना में शामिल अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इधर, चोरी की लगातार घटना से व्यवसायियों में भय व्यापत है. मालूम हो कि बुधवार की रात चोरों ने उपेंद्र कुमार सोनी के बड़े भाई राजेंद्र सोनी की जेवर एवं बर्तन दुकान में भी घुसने का असफल प्रयास किया था.