छतरपुर. अशोक ज्वेलर्स एंड बर्तन दुकान के संचालक अशोक सोनी से लूट की घटना हुई. घटना की बाबत अशोक सोनी ने बताया कि सरईडीह में भी उनकी सोने-चांदी की दुकान है. वे प्रतिदिन की भांति दोपहर दो बजे बाइक से आभूषण लेकर छतरपुर से सरईडीह जा रहे थे. इसी दौरान चीरू और चहलथान के बीच सुनसान जगह पर दोपहर करीब ढाई बजे काली रंग की बाइक पर सवार दो अपराधियों ने पीछा कर उनकी बाइक रुकवायी. इसके बाद पिस्टल के बल पर डिक्की में रखे दो थैला व मोबाइल लूटकर फरार हो गये. एक झोला में सौ ग्राम सोने का आभूषण व उधार-बाकी का बही था. जबकि दूसरे थैला में आठ किलो चांदी का आभूषण था. उन्होंने कहा कि शोर मचाने पर कुछ गांव के लोगों ने लुटेरों का पीछा किया, लेकिन लुटेरे हाथ नहीं आये. ज्ञात हो कि छतरपुर में स्वर्ण व्यवसायी से तीन माह के अंदर लूट की यह तीसरी घटना है.
दो घरों से नकदी व जेवरात की चोरी
हरिहरगंज. थाना क्षेत्र में एक ही रात दो घरों में चोरी की घटना हुई. चोर ममारखा गांव के आकाश राम के बंद घर का ताला तोड़कर नकद, जेवरात सहित कई सामान लेकर फरार हो गये. जबकि कुरहत गांव के जितेंद्र सिंह के घर की छत से अंदर घुसकर नकदी और गहना लेकर चंपत हो गये. गुरुवार की सुबह घर में चोरी की खबर मिलने पर घर वालों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. एसआइ सतीश कुमार गुप्ता ने दल-बल के साथ दोनों जगह पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. वहीं गांव से दूर खुले मैदान में बक्सा और बैग सहित कई सामान बिखरे पड़े मिले. पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि चोरी से संबंधित आवेदन पीड़ित द्वारा दिया गया है. जिसमे 50 हजार नकद सहित जेवरात चोरी की बात बतायी गयी है. मामले की जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है