मेदिनीनगर. रांची रोड रेड़मा मुख्य पथ में पलामू सर्विसिंग सेंटर के समीप स्थित संवेदक प्रदीप तिवारी के घर से 35 लाख के जेवरात की चोरी हो गयी. चोरी की भनक परिवार के सदस्यों को भी नहीं लगी. सभी बगल के कमरे में सोये हुए थे. घटना शनिवार रात डेढ़ बजे के बाद की बतायी जाती है. घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद, प्रभारी शहर थाना प्रभारी सोनू चौधरी, टीओपी प्रभारी अनिल कुमार सिंह प्रदीप तिवारी के घर पहुंचे. जांच के लिए फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम व डॉग स्क्वॉयड को भी बुलाया गया था. खोजी कुत्ता जहां तक गया, वहां तक का सीसीटीवी फुटेज नहीं मिला. क्योंकि सीसीटीवी में रात 1:30 बजे से सुबह 9:30 बजे तक की रिकॉर्डिंग नहीं थी. भुक्तभोगी प्रदीप तिवारी के अनुसार चोर हीरा के दो कंगन, सात चेन, एक हार, दो मंगलसूत्र, चार सोने का कंगन, 10 कान बाली, चांदी का 20 सिक्का, पायल, नथिया, मांग टीका व दो घड़ी सहित लगभग 35 लाख का सामान चुरा ले गये हैं. प्रदीप तिवारी ने बताया कि घर से सटे सोहसा के बीड़ी पत्ता का गोदाम है. उन्हें अंदेशा है कि चोर गोदाम की चहारदीवारी के सहारे उनके दो मंजिला घर तक पहुंचे होंगे व खिड़की के ग्रिल में लगे स्क्रू को खोलकर कमरे में घुसे होंगे. उसी कमरे में अलमीरा में हीरे व सोने के जेवरात रखे हुए थे. उन्होंने बताया कि परिवार के सदस्य रात करीब एक बजे तक जगे हुए थे. उसके बाद सोने चले गये. सोहसा गोदाम के पास जेवर के खाली डब्बे तीन अलग-अलग जगहों पर मिले हैं. इधर, पुलिस को अंदेशा है कि चोरों ने जेवरात का बंटवारा कर खाली डब्बे को छोड़ दिया है. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. झामुमो नेता दीपक तिवारी ने घटना का जल्द से जल्द उद्भेदन नहीं होने पर एनएच जाम की चेतावनी दी है. मालूम हो कि एक सप्ताह पूर्व पुलिस लाइन रोड के राजनगर मुहल्ला में भाजपा नेत्री लवली गुप्ता के घर से 25 लाख के जेवरात की चोरी हो गयी थी. इस घटना का अभी तक उदभेदन नहीं हो पाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है