पिस्टल दिखाकर पांच लाख के जेवरात की लूट
दुकान बंद घर लौट रहा था दुकानदार, बाइक पर आये तीन लुटेरों ने दिया घटना को अंजाम
छत्तरपुर. छतरपुर-जपला पथ में बाइक सवार तीन लुटेरों ने ज्वेलरी दुकानदार से लगभग पांच लाख रुपये की जेवरात लूट ली. घटना शुक्रवार देर शाम की है. भुक्तभोगी अयांश फैंसी ज्वेलर्स के मालिक चंदन कुमार सोनी ने बताया कि वह प्रतिदिन की तरह मदनपुर स्थित सोने चांदी की दुकान बंद कर बाइक से छतरपुर लौट रहे थे. इसी क्रम में उंटवा नाला के समीप पीपल पेड़ के पास सुनसान स्थल पर पीछे से एक बाइक पर तीन लुटेरे आये और पिस्टल दिखाकर गाड़ी रुकवायी. इसके बाद सोने-चांदी के जेवर से भरा बैग लूट लिया. लुटेरों ने मोबाइल व बाइक की चाबी भी छीन ली. इसके बाद फरार हो गये. बाइक को लेकर किसी तरह थाना पहुंचा और घटना की जानकारी दी. इधर, पुलिस ने मोबाइल के लोकेशन के आधार पर हरिहरगंज तक लुटेरों का पीछा किया, पर लुटेरे पुलिस से हाथ नहीं लगे. चंदन के अनुसार बैग में 50 ग्राम सोने के व तीन किलोग्राम चांदी के आभूषण थे. जिसकी कीमत लगभग पांच लाख रुपये होगी. चंदन कुमार सोनी मूल रूप से बिहार के रोहतास जिला के शिवसागर थाना क्षेत्र के मलवार गांव का रहने वाला है. उसने फरवरी में मदनपुर में जेवर की दुकान खोली थी. फिलहाल वह छतरपुर के गौलक्ष्मी मोहल्ला में किराये के मकान में रहता है. लुटेरों की धर-पकड़ के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है