झारखंड व बिहार पुलिस ने की छापामारी, पलामू से लूट, डकैती व रंगदारी मामले में 3 अपराधी अरेस्ट
पुलिस ने छापामारी अभियान के दौरान बेनी खुर्द गांव के रौशन कुमार सिंह, सचिन कुमार सिंह और भैरोंपुर गांव के प्रिगेश कुमार सिंह को गिरफ्तार किया. तलाशी के क्रम में तीनों अपराधियों के पास से एक पिस्तौल, दो मैगजीन, चार कारतूस और पांच मोबाइल बरामद किया गया.
Jharkhand News, पलामू न्यूज : झारखंड और बिहार पुलिस के संयुक्त अभियान में लूट-डकैती व रंगदारी मामले में पलामू से तीन अपराधी पकड़े गये. जानकारी के अनुसार पलामू के हुसैनाबाद और बिहार के टंडवा थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तीन अपराधी हुसैनाबाद में देखे गये हैं. इसकी जानकारी मिलते ही हुसैनाबाद के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूज्य प्रकाश ने दोनों थाना के पुलिस पदाधिकारियों की एक टीम गठित कर छापामारी अभियान शुरू किया और तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान पुलिस ने हथियार भी बरामद किया.
पुलिस ने छापामारी अभियान के दौरान बेनी खुर्द गांव के रौशन कुमार सिंह, सचिन कुमार सिंह और भैरोंपुर गांव के प्रिगेश कुमार सिंह को गिरफ्तार किया. तलाशी के क्रम में तीनों अपराधियों के पास से एक पिस्तौल, दो मैगजीन, चार कारतूस और पांच मोबाइल बरामद किया गया. पूछताछ के दौरान अपराधियों ने अपने अपराध को कबूल किया. पुलिस को बताया कि हैदरनगर थाना क्षेत्र के सीएसपी संचालक से हुई चार लाख 74 हजार की लूट, हुसैनाबाद की शिवपुरी कॉलोनी स्थित स्वानंदा फाइनेन्स कार्यालय में हुई डकैती के साथ-साथ बिहार के टंडवा थाना क्षेत्र के नरेश गुप्ता से रंगदारी मांगने और दहशत फैलाने के लिए उसके घर पर फायरिंग किये जाने की घटना में वे लोग शामिल थे.
एसडीपीओ पूज्य प्रकाश ने कहा कि पकड़े गये अपराधियों के बयान के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. छापामारी अभियान में हुसैनाबाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूज्य प्रकाश, हुसैनाबाद थाना प्रभारी अजय कुमार, बिहार टंडवा थाना प्रभारी बीरेंद्र कुमार सिंह, हुसैनाबाद एसआई गौतम कुमार, अजीत कुमार, दंगवार ओपी प्रभारी बीर बहादुर सिंह, बिहार नबीनगर थाना के एसआई गुफरान अली, प्रणव कुमार के अलावा कई पुलिस जवान शामिल थे.
Also Read: छत्तीसगढ़ से चोरी जेवरात में से कुछ हिस्सा गायब करने के आरोप में झारखंड के 3 पुलिसकर्मियों को जेल
Posted By : Guru Swarup Mishra