Jharkhand Assembly Election 2024, हैदरनगर (पलामू): भाजपा के झारखंड चुनाव प्रभारी सह केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा भ्रष्टाचार मुक्त शासन की पक्षधर है. इंडिया गठबंधन ने झारखंड को कंगाल बना दिया है. केंद्र सरकार ने राज्य के विकास के लिए जो राशि झारखंड को भेजी थी, उस राशि की बंदरबांट मुख्यमंत्री हेमंत व उनके सहयोगी मंत्रियों ने कर ली. ऐसे भ्रष्टाचारी मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. झारखंड में जब भाजपा की सरकार बनेगी, तो भ्रष्टाचारियों को जेल भेजा जायेगा. श्री चौहान शनिवार को हुसैनाबाद विस क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह के पक्ष में शनिवार को हैदरनगर हाई स्कूल मैदान में चुनावी सभा में बोल रहे थे.
झाखंड विधानसभा चुनाव की खबरें यहां पढ़ें
उन्होंने कहा कि राज्य के समुचित विकास के लिए डबल इंजन की सरकार बनाने की जरूरत है. चुनाव में जनता भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर जीत दिलाये, ताकि झारखंड में भाजपा की सरकार बन सके. उन्होंने राज्य की हेमंत सरकार पर आदिवासियों की जमीन लूटने व खनिज व वन संपदा का दोहन करने का आरोप लगाया. कहा कि गरीब जनता को बालू तक नसीब नहीं हो रहा है और राज्य सरकार ऊंची कीमत पर बालू का अवैध कारोबार कर रही है. केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी जल नल योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व उनके सहयोगी मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने इस योजना की राशि हड़प ली. अब इडी का छापा पड़ रहा है, तो उन्हें बेचैनी हो रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनते ही सभी योजनाओं में लूट की जांच होगी और भ्रष्टाचार का खात्मा किया जायेगा.