13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Assembly Election 2024: पलामू में मतदाता जागरुकता को लेकर अनोखा अभियान, नुक्कड़ नाटक, पेंटिंग के जरिये लोगों से वोटिंग की अपील

Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरुकता अभियान जोर शोर से चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में मलय डैम में बोटिंग और टापू में ट्रेकिंग कर पलामू डीसी ने लोगों को मतदान करने का सन्देश दिया. इस मौके पर नुक्कड़ नाटक और पेंटिंग व रंगोली बनाकर भी लोगों से 13 नवंबर को वोट डालने की अपील की गयी.

Jharkhand Assembly Election 2024: पलामू, सैकत चटर्जी- झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे राज्य में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इसी कड़ी में पलामू जिले के भी मतदाताओं को जागरूक करने का काम किया जा रहा है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन के नेतृत्व में पलामू में अनोखी पहल की गई है. पलामू जिले के सतबरवा के मलय डैम में बोटिंग व ट्रैकिंग का आयोजन किया गया. इस दौरान डीईओ ने डैम के बीच से स्वीप का झण्डा लहराया और गुब्बारे उड़ाकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का उदघाटन किया. पतंजलि योग समिति की ओर से इस दौरान योग कार्यक्रम भी किया गया. 

डीसी ने किया मलय डैम के टापू पर ट्रेकिंग 

पलामू के डीसी शशि रंजन ने रविवार को मलय डैम में स्वीप के तहत हुए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया. उन्होंने मलय डैम के बीचो-बीच स्थित टापू पर अपने सहयोगी पदाधिकारियों के साथ ट्रेकिंग किया. इस दौरान उन्होंने कहा की ट्रैकिंग का एक दूसरा मतलब है लक्ष्य हासिल करना या अपनी मंजिल तक पहुंचना. फिलहाल पलामू जिले के हम सभी मतदाताओं का लक्ष्य है 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करना.  मतदाताओं के बीच इसी सन्देश को देने के लिए जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ ट्रेकिंग किया गया है. इस अवसर पर डीसी ने कहा की मलय डैम नौका बिहार के लिए एवं इसके बीच स्थित टापू ट्रेकिंग के लिए बेहद खूबसूरत है. इससे पहले उन्होंने पदाधिकारियों की टीम व मौजूद युवाओं के साथ स्पीड बोट राइडिंग किया. सभी पदाधिकारियों ने खुद से नौका विहार भी किया. नौका विहार में काफी लोगों  लिया. 

Palamu 4
Jharkhand assembly election 2024: पलामू में मतदाता जागरुकता को लेकर अनोखा अभियान, नुक्कड़ नाटक, पेंटिंग के जरिये लोगों से वोटिंग की अपील 4

मलय डैम परिसर में बनाई गई रंगोली

सतबरवा के मलय डैम परिसर में फ्यूचर मतदाता और पहली बार के मतदाताओं की ओर से रंगोली बनाया गया. सभी रंगोली में मतदाता जागरूकता से संबंधित संदेश लिखे गये थे. इसी तरह सभी फ्यूचर मतदाताओं ने चार्ट पेपर में पेंटिंग बनाकर लोगों से 13 नवंबर को मतदान करने की अपील की. कई छात्राओं ने अपने हाथों में मेहंदी लगाकर भी मतदाता जागरूकता का संदेश दिया. इस अवसर पर सभी लोगों ने योगा भी किया।इस कार्य में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों के बीच स्वीप की ओर से कॉफ़ी मग का वितरण किया गया. 

Palamu
Jharkhand assembly election 2024: पलामू में मतदाता जागरुकता को लेकर अनोखा अभियान, नुक्कड़ नाटक, पेंटिंग के जरिये लोगों से वोटिंग की अपील 5

नुक्कड़ नाटक ने लोगों को किया आकर्षित

इस अवसर पर मासूम आर्ट ग्रुप की ओर से एक नुक्कड नाटक का भी आयोजन किया गया. 13 नवंबर अवकाश का दिन नहीं, मतदान करने का है, इस थीम पर नुक्कड़ नाटक किया गया. इसे लोगों ने खूब पसंद किया. नुक्कड़ नाटक में फिल्मी अभिनेता व रंगकर्मी अविनाश तिवारी और मुनमुन चक्रवर्ती ने हिस्सा लिया. दोनों कलाकारों ने लोगों  का मनोरंजन करते हुए मतदाता जागरूकता के सन्देश दिए. नाटक में अमर कुमार भांजा, असाना भेंगरा, राज प्रतीक पाल, राहुल कुमार, गिरेन्द्र यादव, मोहम्मद तालिब आदि ने अभिनय किया. 

Palamu 6
Jharkhand assembly election 2024: पलामू में मतदाता जागरुकता को लेकर अनोखा अभियान, नुक्कड़ नाटक, पेंटिंग के जरिये लोगों से वोटिंग की अपील 6

किया गया पौधारोपण 

इस दौरान उपायुक्त शशि रंजन, नगर आयुक्त जावेद हुसैन, छत्तरपुर एसडीओ आशीष गंगवार,सदर एसडीएम सुलोचना मीणा, मेदिनीनगर के डीएफओ ने मलय डैम परिसर में पौधारोपण भी किया. उपायुक्त ने कहा की जिस तरह से अच्छी जमीन, खाद पानी से पौधा सींचने से वो बड़ा होकर साया और फल देता है उसी तरह लोकतंत्र को मतदान से सींचकर सशक्त सरकार बनाना है जो मतदातओं की अपनी सरकार होगी. उन्होंने कहा की आज के कार्यक्रम से मतदाता जागरूकता के साथ मलय डैम के प्रति पर्यटकों का आकर्षण भी बढ़ेगा. 

ये थे मौजूद 

मौके पर उपरोक्त के अलावे पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन,अपर समाहर्ता कुंदन कुमार,आपूर्ति पदाधिकारी सेवाराम साहू, समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. इसके अलावे इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राएं तथा स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे.

Also Read: Jharkhand Assembly Election: झारखंड पार्टी ने जारी की 5 उम्मीदवारों की सूची, यहां देखें पूरी लिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें