Jharkhand Assembly Elections: कमलेश की टक्कर संजय से, हुसैनाबाद सीट का कुछ ऐसा है हाल

Jharkhand Assembly Elections: कमलेश कुमार सिंह एनसीपी के टिकट पर इस क्षेत्र से सबसे अधिक बार चुनाव जीत चुके हैं. बीजेपी या कांग्रेस से रूठी है जनता.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2024 10:03 PM

Jharkhand Assembly Elections: इस बार की टक्कर बीजेपी के कमलेश कुमार सिंह की राष्ट्रीय लोक दल के संजय कुमार ‌‌सिंह यादव से है. यहां बसपा के उम्मीदवार कुशवाहा शिवपूजन मेहता भी ताल ठोंक रहे हैं.

हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र झारखंड के पलामू जिले में आता है. इस क्षेत्र में कुल 2 लाख 77 हजार 421 मतदाता है. इनमें शामिल पुरुष 1 लाख 49 हजार 750 और 1 लाख 27 हजार 671 महिला मतदाता हैं.

हुसैनाबाद में सबसे अधिक चुनाव जीतने वाले उम्मीदवार

पिछले चार विधानसभा चुनावों में इस क्षेत्र से दो बार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा), एक बार राजद और बसपा चुनाव जीत चुकी है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस का आज तक इस सीट से अपनी सरकार नहीं बना पाई हैं. कमलेश कुमार सिंह इस क्षेत्र से सबसे अधिक बार चुनाव जीतने वाले उम्मीदवार हैं. कमलेश दो बार एनसीपी के टिकट पर इस सीट से विधायक रह चुके हैं.

2019 में एनसीपी ने दर्ज की जीत, दूसरे नंबर पर रहा राजद

2019 के विधानसभा चुनाव में हुसैनाबाद सीट से सबसे अधिक 41,293 वोट राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के उम्मीदवार कमलेश कुमार सिंह को मिले थे. दूसरे नंबर पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के उम्मीदवार संजय कुमार सिंह यादव रहे. उनको कुल 31,444 वोट हासिल हुए. तीसरे नंबर पर बसपा के उम्मीदवार शेर अली खान रहे. इस चुनाव में उनको कुल 28,877 वोट मिले.

Also read

Jharkhand Assembly Election: बोरियो विधानसभा सीट पर झामुमो-भाजपा में होता रहा है कड़ा मुकाबला

सिमडेगा विधानसभा सीट पर कांग्रेस-भाजपा के लिए फैक्टर रही है झारखंड पार्टी, ये हैं बड़े चुनावी मुद्दे

Jharkhand Assembly Election: चक्रधरपुर में झामुमो-भाजपा की होती रही है भिड़ंत, जिला बनाने की मांग मुख्य मुद्दा

2014 में जीते बसपा के कुशवाहा शिवपूजन मेहता

2014 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से बसपा प्रत्याशी कुशवाहा शिवपूजन मेहता सबसे अधिक 57,275 वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर राकांपा प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह यादव का नाम था. उनको कुल 29,523 वोट मिले थे. साथ ही तीसरे नंबर पर 25,430 वोटों के साथ बीजेपी के उम्मीदवार कमलेश प्रसाद कुशवाहा थे.

2009 में राष्ट्रीय जनता दल ने फहराया विजय पताका

वर्ष 2009 के विधानसभा चुनाव में इस क्षेत्र से कुल 21 उम्मीदवारों ने भाग्य आजमाया था. इनमें 20 पुरुष और 1 महिला थी. राजद के उम्मीदवार संजय कुमार सिंह को इस चुनाव में कुल 26,735 वोट मिले. दूसरे नंबर पर बसपा उम्मीदवार कुशवाहा शिवपूजन मेहता रहे. उनको 23,172 वोट मिले. जदयू के दशरथ कुमार सिंह 22,163 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे थे.

Also read: Jharkhand Assembly Election: बरकट्ठा विधानसभा सीट पर अब तक कोई 3 बार नहीं जीता, उच्च शिक्षा, रोजगार, पलायन है प्रमुख मुद्दा

2005 में एनसीपी के कमलेश कुमार सिंह जीते

वर्ष 2005 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कुल 15 प्रत्याशीयों ने नामांकन दाखिल किया था. इनमें 14 पुरुष उम्मीदवार थे. इस चुनाव में एनसीपी के कमलेश कुमार सिंह 21,661 वोट हासिल करके विधायक बने. राजद प्रत्याशी संजय कुमार सिंह यादव को कमलेश कुमार सिंह से महज 40 वोट कम मिले थे. उन्हें 21,625 वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के दशरथ कुमार सिंह रहे. उन्हें 20,790 वोट मिले थे.

Also Read

झामुमो का अभेद्य किला है बरहेट, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हैं यहां से विधायक

लिट्टीपाड़ा में 44 साल से अपराजेय झामुमो, शुद्ध पेयजल को आज भी तरस रहे लोग

Jharkhand Assembly Election|हजारीबाग में हारे थे बिहार के मुख्यमंत्री केबी सहाय, क्या हैं विधानसभा क्षेत्र के चुनावी मुद्दे

घाटशिला विधानसभा सीट पर कांग्रेस को हराकर झामुमो ने गाड़ा झंडा, भाजपा को हराकर जीते रामदास सोरेन

Next Article

Exit mobile version