9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime News: क्रशर मालिक को धमकाने जा रहे सुजीत सिन्हा गिरोह के 6 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

Jharkhand Crime News: पलामू जिले में क्रशर मालिक को धमकाने के लिए फायरिंग करने जा रहे 6 अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.

Jharkhand Crime News: पलामू पुलिस ने हथियार समेत 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी सुजीत सिन्हा गिरोह के सदस्य हैं. इन पर क्रशर मालिकों से रंगदारी मांगने और एक क्रशर पर फायरिंग करने का आरोप है. 29 नवंबर 2024 की रात चैनपुर थाना क्षेत्र में दोकरा-चांदो स्थित क्रशर पर फायरिंग की घटना हुई थी. इस मामले की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक ने स्पेशल टीम बनाई थी.

एसपी के निर्देश पर लगातार छापेमारी कर रही थी स्पेशल टीम

एसपी के निर्देश पर स्पेशल टीम लगातार छापेमारी कर रही थी. 1 दिसंबर 2024 को एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि चैनपुर-सलतुआ रोड पर 5-6 लोग अवैध हथियारों के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. पुलिस की टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए धरती अहरा के पास 3 मोटरसाइकिल पर सवार 6 लोगों को धर दबोचा.

अपराधियों ने माना- सुजीत सिन्हा गिरोह के लिए करते हैं काम

सभी ने स्वीकार किया कि वे सुजीत सिन्हा गैंग के लिए काम करते हैं. इन्होंने यह भी बताया कि करसो स्थित क्रशर के मालिक ने रंगदारी नहीं दी. इसलिए उसके यहां फायरिंग करने जा रहे थे. 29 नवंबर को दोकरा-चांदो क्रशर प्लांट में हुई फायरिंग में भी अपनी संलिप्तता इन्होंने स्वीकार की है. पुलिस ने इनके पास से 3 देसी पिस्तौल, देसी कट्टे, 3 राउंड कारतूस और 7 स्मार्टफोन बरामद किए हैं.

आरोपियों के खिलाफ आयुध अधिनियम के तहत केस दर्ज

आरोपियों के खिलाफ पलामू जिले के चैनपुर थाना में कांड संख्या 246/2024 दर्ज किया गया है. 1 दिसंबर को आयुध अधिनियम की धारा 25 (1-b)a, 26, 35 के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने कहा है कि पलामू पुलिस अपराध पर नकेल कसने और जिले को सुरक्षित बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

गिरफ्तार आरोपियों के पास से हुई बरामदगी

  • 3 देसी पिस्तौल
  • 1 देसी कट्टा
  • 3 राउंड जिंदा कारतूस
  • 3 मोटरसाइकिल
  • 7 स्मार्टफोन

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

  • अशफाक खान (25), शाहपुर, थाना चैनपुर, पलामू
  • कुश कुमार यादव (21), खपरमंडा, थाना पांकी, पलामू
  • दीपक कुमार भुईया (30), चापी कला, थाना पांकी, पलामू
  • गुलशन कुमार विश्वकर्मा (22), पोची, थाना सतबरवा, पलामू
  • आशिफ अहमद उर्फ राजा खान (22), गर्दा, थाना चैनपुर, पलामू
  • फरहान कुरैशी उर्फ शैलू कुरैशी (24), कुरैशी मोहल्ला, थाना चैनपुर, पलामू

छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी

  • पुलिस निरीक्षक जीतराम महली, पुलिस निरीक्षक सदर अंचल, चैनपुर
  • पुलिस अवर निरीक्षक श्रीराम शर्मा, थाना प्रभारी, चैनपुर
  • पुलिस अवर निरीक्षक रंजीत कुमार, चैनपुर थाना
  • पुलिस अवर निरीक्षक अनिल बिद्यार्थी, चैनपुर थाना
  • पुलिस अवर निरीक्षक राजकुमार मेहता, चैनपुर थाना
  • पुलिस अवर निरीक्षक छत्रधारी कुमार, चैनपुर थाना
  • सहायक अवर निरीक्षक रामचंद्र चौधरी, चैनपुर थाना
  • आरक्षी-803 अनुराग सिंह, चैनपुर थाना
  • आरक्षी-220 संतोष चौधरी, चैनपुर थाना
  • आरक्षी-1688 राकेश विश्वकर्मा, चैनपुर थाना
  • आरक्षी-1666 शैलेन्द्र कुमार, चैनपुर थाना
  • आरक्षी-2029 रोहित कुमार, टाईगर मोबाईल
  • आरक्षी-1925 राकेश कुमार, टाईगर मोबाईल
  • आरक्षी-387 संतन कु० मेहता टाईगर मोबाईल
  • आरक्षी-692 सूर्यनाथ सिंह टाईगर मोबाईल
  • आरक्षी रामनारायण विश्वकर्मा, पुलिस अधीक्षक कार्यालय
  • आरक्षी रामजीत बासकी, पुलिस अधीक्षक कार्यालय
  • आरक्षी प्रदीप कृपाल राम, पुलिस अधीक्षक कार्यालय

Also Read

चैनपुर के दोकरा क्रशर माइंस में अपराधियों ने की फायरिंग, गिरफ्तार

पलामू में सेवानिवृत्त शिक्षक को टांगी से काट डाला, खोजी कुत्ते की मदद से आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें