Jharkhand Crime News: झारखंड में अंधविश्वास की जड़ें इतनी गहरी हो गयी हैं कि जागरूकता के बाद भी डायन-बिसाही व ओझागुनी के नाम पर लोगों को मौत के घाट उतार दिया जा रहा है. पलामू में झाड़-फूंक करने व भेड़ चराने वाले चरवाहा उदय पाल को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मार डाला गया. इस घटना की जानकारी नावा बाजार थाना प्रभारी दीपक कुमार दास को दी गयी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस ने मृतक के साथ भेड़ चराने वाले तीन चरवाहों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
लाठी-डंडे से पीटकर मार डाला
पलामू जिले के नावा बाजार थाना क्षेत्र के रबदा गांव में झाड़-फूंक करने वाले 55 वर्षीय उदय पाल को लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया गया. इसके बाद गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया गया. इस घटना की सूचना नावा बाजार थाना प्रभारी दीपक कुमार दास को दी गयी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. सूचना मिलते ही पुलिस रबदा गांव पहुंची, जहां गांव से सटे बगल के खेत से शव को बरामद किया गया. रात्रि में ही शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर हॉस्पिटल भेज दिया गया.
तीन चरवाहे हिरासत में
बताया जाता है कि मृतक उदय पाल ओझागुनी का काम करते थे. इसके साथ ही वे भेड़ चराते थे. घटना के दिन भी रबदा गांव के बगल में ही भेड़ बैठाये हुए थे. इसी बीच घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना में नावा बाजार थाना प्रभारी दीपक कुमार दास द्वारा मृतक के साथ भेड़ चराने वाले तीन चरवाहों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
Also Read: Jharkhand Cyber Crime: साइबर क्रिमिनल्स ने रांची DC की बनायी फेक WhatsApp ID, लोगों को कर रहे गुमराह
Posted By : Guru Swarup Mishra