17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime News : संस्था खोलकर नौकरी देने के नाम पर हो रही थी धोखाधड़ी, फिर पुलिस ने ऐसे किया भंड़ाफोड़

सूचना मिलने के बाद सोमवार को चैनपुर पुलिस ने कार्रवाई की. समिति के कार्यालय को सील कर दिया और इस समिति में काम कर रहे तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. चैनपुर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता ने बताया कि जिन तीन लोगों से पूछताछ की जा रही है उसमें हुकुवा के रवि शंकर सिंह, सतबरवा के कुलवंत कुमार व मेदिनीनगर के सोनी कुमारी का नाम शामिल है. यह देखा जा रहा है कि आखिर किस आधार पर इस संस्था द्वारा बेरोजगारों से पैसे की वसूली की जा रही थी. क्या इसके लिए किसी विभाग द्वारा समिति को अधिकृत किया गया है या इसके माध्यम से ठगी की जा रही थी.

jharkhand news, palamu news, palamu crime latest news पलामू : मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र की परिधि में आने वाले चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर में नौकरी के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है. बताया गया कि स्वयंसेवी संस्था भारतीय संपूर्ण विकास समिति के नाम पर शाहपुर में कार्यालय चल रहा था. जिसमें बेरोजगारों से पैसे वसूले जा रहे थे. प्रत्येक आवेदक से 2500-2500 रुपये लिये जा रहे थे. कहा जा रहा है कि इस समिति का नेटवर्क न सिर्फ शाहपुर में बल्कि पलामू व गढ़वा इलाके में भी सक्रिय है.

सूचना मिलने के बाद सोमवार को चैनपुर पुलिस ने कार्रवाई की. समिति के कार्यालय को सील कर दिया और इस समिति में काम कर रहे तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. चैनपुर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता ने बताया कि जिन तीन लोगों से पूछताछ की जा रही है उसमें हुकुवा के रवि शंकर सिंह, सतबरवा के कुलवंत कुमार व मेदिनीनगर के सोनी कुमारी का नाम शामिल है. यह देखा जा रहा है कि आखिर किस आधार पर इस संस्था द्वारा बेरोजगारों से पैसे की वसूली की जा रही थी. क्या इसके लिए किसी विभाग द्वारा समिति को अधिकृत किया गया है या इसके माध्यम से ठगी की जा रही थी.

इस पहलू पर गहन छानबीन की जा रही है. छानबीन के दौरान जो तथ्य सामने आयेंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी. शिकायत करने वाले लोगों ने रसीद भी दिखाया है जिसमें भारतीय संपूर्ण विकास समिति लिखा हुआ है और इसका प्रधान कार्यालय चांदो चैनपुर बताया गया है. जबकि शाखा कार्यालय शाहपुर किला पेट्रोल पंप के नजदीक है.

रसीद में लिखा गया है कि भारतीय संपूर्ण विकास समिति में दिये गये सहयोग राशि व दान राशि वापस नहीं किया जायेगा. क्योंकि सहयोग व दान वापस नहीं किया जाता है. वहीं शिकायत करने वाले लोगों का कहना है कि उनलोगों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर पैसा लिया गया है. सहयोग व दान के नाम पर नहीं मांगा गया है. थाना प्रभारी ने कहा कि सभी पहलुओं की जांच हो रही है. जांच के बाद ही इस मामले में आगे की कार्रवाई होगी.

नौकरी के नाम पर दिया गया है धोखा

सतबरवा थाना क्षेत्र के बारी गांव के आरभ कुमार का कहना है कि समिति ने नौकरी दिलाने के नाम पर राशि ली है. अब उनलोगों को कहा जा रहा है कि पैसा वापस नहीं मिलेगा.

कुछ नहीं हुआ

रामगढ़ थाना क्षेत्र के छितरा गांव के मजनिस सिंह का कहना है कि कहीं भी रोजगार मिल जायेगा यह सोचकर सहयोग दिया था. आश्वस्त किया गया था कि कहीं न कहीं निजी या सरकारी जगह पर नौकरी दिलवा दिया जायेगा पर कुछ नहीं हुआ.

धोखे में फंस गयी

गढ़वा डंडा की रहने वाली लक्ष्मी देवी का कहना है कि धोखे में फंस गयी. पैसा देने के बाद इन लोगों का रूख ही बदल गया. कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. आपने सहयोग में पैसा दिया है. किसी ने आपसे पैसा नहीं मांगा है. नौकरी मिल जायेगी इस आस में पैसा दे दिया

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें