पलामू : पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में आहर से एक 8 वर्षीय बच्चे का शव बरामद हुआ है. परिजनों ने हत्या का आरोप उनके दादा पर लगाया है. घटना ऊपरी कला पंचायत के होलेया गांव की है. मृतक बच्चे की पहचान शुभम कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि गुरुवार की शाम 5:30 बजे मृतक दूध लेने के लिए गांव के ही प्रमोद सिंह के घर गया था.
मृत बच्चे का शव आहर से बाहर निकाला गया
आहर के पास मौजूद बांस के पेड़ के समीप बैठे उसके दादा कपिलदेव सिंह ने उसे वहां बैठा लिया था. शाम छह बजे तक शुभम घर नहीं लौटा तब खोजबीन करने के लिए परिजन बाहर निकले. इस दौरान परिवार के सदस्यों ने देखा कि साइकल और दूध का बर्तन आहर के पास पड़ा था. अपने पुत्र शुभम की साइकिल को आहर में देखते ही उसकी मां खुशबू देवी उसमें में कूद गयी. बाद में अन्य लोगों ने आहर से शुभम के शव को बाहर निकाल कर तत्काल पलामू के अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद पहुंचाया.
बच्चे की मां ने लगाया ससुर पर हत्या का आरोप
जहां चिकित्सकों ने उसे देखने के बाद मृत घोषित कर दिया. हुसैनाबाद थाना प्रभारी संजय कुमार यादव सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंच कर उपस्थित लोगों से मामले की जानकारी ली. शुक्रवार की सुबह उसका पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने गांव में पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया और परिजनों का बयान लिया. शुभम की माता खुशबू देवी का कहना था कि उनके ससुर कपिलदेव सिंह तीन दिनों से आहर के पास बैठ रहे थे.
मां का बयान- ससुर ने गला दबा कर बच्चे की हत्या की
मृत बच्चे की मां ने आरोप लगाया कि उनके ससुर ने बेरहमी से गला दबाकर शुभम की हत्या कर शव को आहर में फेक दिया. हत्या के बाद आरोपी दादा कपिलदेव सिंह फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. इस संबंध में हुसैनाबाद थाना प्रभारी संजय कुमार यादव ने बताया कि मामले को लेकर परिवार के किसी सदस्यों ने आवेदन नहीं दिया है. पुलिस ने संबंधित लोगों का बयान दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है.
Also Read: Jharkhand Crime News: जादूगोड़ा में पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से उतारा मौत के घाट