Loading election data...

Jharkhand Crime News : झारखंड के पलामू में मछली पकड़ने गये शख्स की पीट-पीट कर हत्या, एक हिरासत में

पलामू (Palamu) जिले में मछली पकड़ने (fishing) डैम पर गये जनेश्वर चौधरी की पीट-पीट कर हत्या (Murder) कर दी गयी. पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. डाल्टनगंज विधायक आलोक चौरसिया (Daltonganj MLA Alok Chaurasia) ने आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2021 11:36 AM
an image

Jharkhand Crime News, पलामू न्यूज : झारखंड के पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के बोकया गांव के रहने वाले 42 वर्षीय जनेश्वर चौधरी (पिता मुनारिक चौधरी) की मछली पकड़ने के मामले में पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. ये घटना सोमवार देर रात की है. मृतक घर से दूर डैम में मछली पकड़ने गया था. खबर मिलते ही उसके परिजन डैम पर पहुंचे, जहां उसकी हालत गंभीर थी. घर लाते ही उसकी मौत हो गयी. पुलिस एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. डाल्टनगंज विधायक आलोक चौरसिया ने आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रशासन को 10 घंटे का अल्टीमेटम दिया है.

जानकारी के अनुसार पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के बोकया गांव का जनेश्वर चौधरी मछली पकड़ने डैम पर गया था. ये डैम उसके बोकया गांव से कुछ दूर पर है. बताया जाता है कि वहां पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई कर दी गई. सूचना मिलने पर उसके परिजन वहां पहुंचे. उस समय उसकी हालत काफी गंभीर थी. डैम से उसके परिजन गंभीर हालत में ही उसे घर लाए. घर पहुंचते ही उसकी मौत हो गयी.

Also Read: जनजातीय सम्मेलन में झारखंड सरकार पर बरसे बाबूलाल, ट्रांसफर-पोस्टिंग व नौकरी पर लगाया ये आरोप

जनेश्वर चौधरी की पिटाई से मौत की सूचना पुलिस को दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही चैनपुर थाना पुलिस जांच में जुट गयी है. चैनपुर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.

Also Read: Happy Janmashtami 2021 : 1280 किलो सोने से बनी कृष्ण की दुर्लभ मूर्ति आपने देखी है

हत्या की खबर सुनकर डाल्टनगंज विधायक आलोक चौरसिया चैनपुर थाना पहुंचे और आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रशासन को 10 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा कि परिवार वालों ने बताया कि हत्या में चार लोग शामिल हैं. बिंदा चौरसिया, मनशोक चौरसिया, विशिष्ट चौरसिया और अरुण चौरसिया.

Also Read: Happy Janmashtami 2021 : झारखंड के मदन मोहन मंदिर की नक्काशी देख रह जायेंगे दंग

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version