अपने ही चाचा ने कर डाली भतीजे हत्या फिर दी बच्चे की अपहरण होने की सूचना, पुलिस ने ऐसे किया मामले का पर्दाफाश

सूचना पाकर एसडीओ अजय सिंह बडाइक मौके पर पहुंचे और समझा बुझाकर जाम हटाने का प्रयास कर रहे थे पर लोग मानने को तैयार नही थे. जिसके कारण जाम हटाने के लिए पुलिस को हल्का बल का भी प्रयोग करना पडा. दादा रामदेव राम के अनुसार बच्चा को उसका चचेरा चाचा ही खेला रहा था और उसने ही घर में आ कर सूचना दी कि लगता है बच्चे का अपहरण हो गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2021 12:26 PM

Jharkhand News, Palamu News पलामू : पलामू के मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के रजवाडीह में एक चाचा ने अपने चार वर्षीय भतीजे की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है. बताया गया आरोपी बच्चे का चचेरा चाचा है . प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले वह उसे खेलाने के बहाने घर से ले गया और उसके बाद गला दबाकर मार डाला, बच्चा रजवाडीह गांव के रामदेव राम का पोता था. मंगलवार की शाम जब बच्चे का पता नही चला तो परिजनों के साथ आक्रोशित ग्रामीणों ने मेदिनीनगर-पांकी मार्ग को जाम कर दिया.

सूचना पाकर एसडीओ अजय सिंह बडाइक मौके पर पहुंचे और समझा बुझाकर जाम हटाने का प्रयास कर रहे थे पर लोग मानने को तैयार नही थे. जिसके कारण जाम हटाने के लिए पुलिस को हल्का बल का भी प्रयोग करना पडा. दादा रामदेव राम के अनुसार बच्चा को उसका चचेरा चाचा ही खेला रहा था और उसने ही घर में आ कर सूचना दी कि लगता है बच्चे का अपहरण हो गया है.

पलामू के पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि मंगलवार के रात ही संदेह के आधार पर बच्चे के चचेरे चाचा को हिरासत में लिया था. जब उससे कड़ाई के साथ पूछताछ की गयी तो उसने कबूल किया उसने ही बच्चे की गला दबाकर कर हत्या की है .उसके निशानदेही पुलिस ने शव को बरामद किया. घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version