Jharkhand Crime News: रांची के मोटर पार्ट्स कारोबारी को अपराधियों ने दिनदहाड़े मारी गोली, रिम्स रेफर
Jharkhand Crime News: झारखंड के पलामू जिले के मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के रेड़मा पुराना रांची रोड में अपराधियों ने दिनदहाड़े रांची के मोटर पार्ट्स के व्यवसायी अंजनी कुमार सिन्हा को गोली मारकर घायल कर दिया. मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराने के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया है.
Jharkhand Crime News: पलामू जिले के मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के रेड़मा पुराना रांची रोड में अपराधियों ने दिनदहाड़े रांची के मोटर पार्ट्स के व्यवसायी अंजनी कुमार सिन्हा को गोली मारकर घायल कर दिया. गोली अंजनी के सिर में लगी है. तत्काल स्थानीय लोगों ने घायल व्यवसायी को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है. ये घटना शनिवार की दोपहर 3.15 बजे की है. श्री सिन्हा मूल रूप से पटना के राजेंद्र नगर के रहने वाले हैं.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
जानकारी के अनुसार अंजनी कुमार सिन्हा शनिवार को ही मेदिनीनगर आए थे. करीब तीन बजे रेड़मा के एक मोटर पार्ट्स की दुकान से बाहर निकले थे और पैदल ही कहीं जा रहे थे. इसी क्रम में बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें सिर में सटाकर गोली मार दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद टीओपी टू के प्रभारी रामजीत सिंह ने घायल अंजनी कुमार सिन्हा को इलाज के लिए एमएमसीएच में भर्ती कराया. पुलिस पूरे इलाके का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. इसके साथ ही अपराधियों के खिलाफ छापामारी अभियान शुरू कर दिया है.
जल्द ही अपराधियों की हो जायेगी पहचान
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ सुरजीत कुमार अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बताया कि अंजनी कुमार सिन्हा को गोली क्यों मारी गई है. पुलिस जांच में जुटी है. अपराधियों की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को देखा जा रहा है. जल्द ही अपराधियों की पहचान कर ली जाएगी. अंजनी कुमार सिन्हा प्रत्येक तीन-चार महीने में एक बार पलामू आते थे.
Also Read: Jharkhand News: Agneepath का विरोध के दौरान जमशेदपुर में आगजनी करने वाले 200 युवकों पर केस दर्ज
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरें पढे़ं यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE
Also Read: Jharkhand News: झारखंड में नौकरी पाकर सरकारी कर्मियों के आश्रितों के चेहरे पर ऐसे बिखर रही मुस्कान
रिपोर्ट : अजीत मिश्रा, मेदिनीनगर, पलामू