Loading election data...

Jharkhand Crime News: ट्रैफिक हवलदार के घर रह रही रिश्तेदार ने पारिवारिक विवाद में की खुदकुशी

Jharkhand Crime News: ट्रैफिक हवलदार शीलवंती डोंगो झारखंड के पलामू जिले के पुलिस केन्द्र के क्वार्टर में रहती हैं. श्रीमती डोंगो के अनुसार लगभग डेढ़ माह से उसकी बहन की बेटी चंदा कुमारी उसके साथ रह रही थी. आशंका जतायी जा रही है कि पारिवारिक विवाद में उसने खुदकुशी कर ली.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2022 11:37 AM

Jharkhand Crime News: झारखंड के पलामू पुलिस केन्द्र स्थित ट्रैफिक हवलदार शीलवंती डोंगो के क्वार्टर में शुक्रवार को एक महिला चंदा ने आत्महत्या कर ली. मृतका ट्रैफिक हवलदार की बहन की बेटी थी. उनके साथ ही रहती थी. बताया जाता है कि मृतका की शादी एक वर्ष पूर्व हुई थी. आशंका जतायी जा रही है कि पारिवारिक विवाद में चंदा ने खुदकुशी कर ली.

फंदे से लटकी हुई थी चंदा

जानकारी के अनुसार ट्रैफिक हवलदार शीलवंती डोंगो झारखंड के पलामू जिले के पुलिस केन्द्र के क्वार्टर में रहती हैं. श्रीमती डोंगो के अनुसार लगभग डेढ़ माह से उसकी बहन की बेटी चंदा कुमारी उसके साथ रह रही थी. शुक्रवार को सुबह में चंदा ठीक ठाक थी. तभी सुबह करीब 8:15 बजे शीलवंती डोंगो ने देखा कि चंदा फांसी के फंदे से लटकी हुई है. तत्काल उन्होंने आसपास के लोगों को इसकी खबर दीं. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतका के गांव चाईबासा भेज दिया गया.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE:टानाभगतों का 4 दिनों से चल रहा आंदोलन लातेहार डीसी से वार्ता के बाद हुआ खत्म

पारिवारिक विवाद में सुसाइड

क्वार्टर में आसपास रह रहे लोगों के सहयोग से चंदा को पलामू जिले के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को मृतका चंदा कुमारी के गांव चाईबासा के नरसंडा भेज दिया. परिजनों के अनुसार चंदा की शादी एक साल पहले चाईबासा के राज चौहान के साथ हुई थी. आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन लोगों का कहना है कि पारिवारिक विवाद में ही चंदा ने आत्महत्या की है.

Also Read: झारखंड का ये सरकारी स्कूल सोशल मीडिया पर क्यों कर रहा है ट्रेंड, बंगाल के लोग भी कर रहे हैं जमकर तारीफ

रिपोर्ट : अजीत मिश्रा

Next Article

Exit mobile version