Jharkhand Crime News : बड़े बेटे की थी शादी, बेंगलुरु से कमा कर लौटा था गांव, झारखंड के पलामू में मिला शव, जांच कर रही पुलिस

Jharkhand Crime News, Palamu News, पलामू न्यूज : झारखंड के पलामू जिले के पांडू थाना क्षेत्र के समीप एक व्यक्ति का शव मिला है. मृतक की पहचान पांडू थाना क्षेत्र के ग्राम खुरा निवासी (40 वर्ष) बीरेंद्र बैठा के रूप में की गई है. पुलिस जानकारी मिलते ही जांच में जुट गयी है. आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही बीरेंद्र बाहर से कमा कर घर लौटा था. मई में उसके बड़े बेटे की शादी होने वाली थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2021 12:43 PM

Jharkhand Crime News, Palamu News, पलामू न्यूज : झारखंड के पलामू जिले के पांडू थाना क्षेत्र के समीप एक व्यक्ति का शव मिला है. मृतक की पहचान पांडू थाना क्षेत्र के ग्राम खुरा निवासी (40 वर्ष) बीरेंद्र बैठा के रूप में की गई है. पुलिस जानकारी मिलते ही जांच में जुट गयी है. आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही बीरेंद्र बाहर से कमा कर घर लौटा था. मई में उसके बड़े बेटे की शादी होने वाली थी.

परिजनों का कहना है कि रविवार को सुबह दस बजे कागजी प्रक्रिया को लेकर वीरेंद्र बैठा घर से पांडू के लिए निकला था. देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा, तो पूरी रात परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चल सका. आज सोमवार की सुबह करमडीह के सिरहा दोहर में उसका शव पाया गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Also Read: JAC Matric & Inter Exam Date 2021 : झारखंड में मैट्रिक व इंटर के विद्यार्थियों को परीक्षा फॉर्म भरने का आखिरी अवसर, नौवीं व 11वीं के छात्र इस तारीख तक करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन, ये है लेटेस्ट अपडेट

मृतक बीरेंद्र बैठा का शव जहां से बरामद किया गया है. उस घटना स्थल से थाना की दूरी महज दो सौ मीटर बतायी जा रही है. सूचना मिलने के बाद पांडू पुलिस जांच में जुटी गयी है. उधर, पत्नी रीता देवी समेत पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. आपको बता दें कि मृतक बीरेंद्र बैठा बीस दिन पहले ही बेंगलुरू से कमा कर घर लौटा था. बीरेंद्र के चार बेटे हैं. बड़े बेटे की मई में शादी होने वाली थी. इससे पहले घर में मातम का माहौल है.

Also Read: Ration Card News : राशन कार्डधारी हो जाएं सावधान, अब घर-घर होगा सर्वे, राशन कार्ड कर दें सरेंडर, नहीं तो होगी सख्त कार्रवाई

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version