Loading election data...

Jharkhand Crime News : इंसास राइफल की मैगजीन में भरी 20 गोलियों के साथ पलामू से दो अपराधी गिरफ्तार, मास्टरमाइंड हुआ फरार

Jharkhand Crime News, मेदिनीनगर न्यूज : पलामू पुलिस शहर स्टेशन रोड से इंसास राइफल की मैगज़ीन में भरी बीस गोलियों के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी पुलिस निरीक्षक सह शहर थाना प्रभारी अरुण कुमार महथा ने दी. थाना प्रभारी श्री महथा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार के निर्देश के आलोक में शहर थाना प्रभारी श्री महथा के नेतृत्व में स्टेशन रोड में अपराधियों के खिलाफ सघन छापामारी अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान पुलिस ने एक बाइक पर सवार तीन लोगों की जांच की तो इस दौरान पुलिस ने उनलोगों के पास से इंसास राइफल की मैगज़ीन में भरी बीस गोली बरामद की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2021 5:22 PM
an image

Jharkhand Crime News, मेदिनीनगर न्यूज : पलामू पुलिस शहर स्टेशन रोड से इंसास राइफल की मैगज़ीन में भरी बीस गोलियों के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी पुलिस निरीक्षक सह शहर थाना प्रभारी अरुण कुमार महथा ने दी. थाना प्रभारी श्री महथा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार के निर्देश के आलोक में शहर थाना प्रभारी श्री महथा के नेतृत्व में स्टेशन रोड में अपराधियों के खिलाफ सघन छापामारी अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान पुलिस ने एक बाइक पर सवार तीन लोगों की जांच की तो इस दौरान पुलिस ने उनलोगों के पास से इंसास राइफल की मैगज़ीन में भरी बीस गोली बरामद की.

सदर थाना प्रभारी श्री महथा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में जुलानी अंसारी सदर थाना क्षेत्र के तेलियाबांध व दूसरा अपराधी हसन अंसारी रामगढ़ थाना क्षेत्र के बरमा बभंडी का रहने वाला है. इस दौरान एक अन्य अपराधी लेस्लीगंज का गुड्डू अंसारी फरार हो गया. अपराधियों के पास से बरामद गोली प्रतिबंधित बोर का है. जिसका उपयोग प्रतिबंधित हथियार में किया जाता है. इसके साथ ही इस गोली का प्रयोग नक्सलियों, पुलिस या फौज के द्वारा किया जाता है. यह गोली चोरी कर लाया गया प्रतीत हो रहा है.

Also Read: Jharkhand Naxal News : झारखंड के बहुचर्चित चिलखारी नरसंहार का आरोपी नक्सली कोल्हा यादव गिरफ्तार, पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी के पुत्र समेत 20 की हुई थी हत्या, पढ़िए डिटेल्स रिपोर्ट

इस मामले का मास्टरमाइंड फरार अपराधी गुड्डू अंसारी है. गुड्डू अंसारी की गिरफ्तारी के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि गोली कहां से लायी गयी है और किसको दिया जाना था. थाना प्रभारी श्री महथा ने बताया कि फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जायेगी. छापामारी अभियान में पुलिस अवर निरीक्षक प्रेमचंद हांसदा, टीओपी प्रभारी रामजीत सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

Also Read: Jharkhand Naxal News : सुरक्षा बलों को बम से उड़ाने की साजिश नाकाम, झारखंड के सारंडा से CRPF ने 10 किलो का IED बम किया बरामद, नक्सलियों के मंसूबों पर फेरा पानी

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version