Jharkhand Crime News: पलामू के आइसोलेशन वार्ड से भागी महिला पकड़ायी, हेरोइन बेचने के आरोप में हुई थी गिरफ्तारी
पिछले दिनों मादक पदार्थ हेरोइन के साथ गिरफ्तार महिला पलामू के मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज स्थित आइसोलेशन वार्ड से फरार हो गयी. सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर फरार हुई आरोपी महिला को हालांकि कुछ देर बाद ही शहर से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी गिरफ्तार महिला की कोरोना रिपोर्ट आज निगेटिव आयी.
Jharkhand Crime News (अजीत मिश्रा, मेदिनीनगर) : पलामू स्थित मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड से सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर भागी नशीले पदार्थ हेरोइन बेचने के आरोपी महिला को पुलिस ने पकड़ लिया है. पकड़े जाने के बाद आरोपी महिला का कोविड 19 जांच कराया गया, तो महिला का रिपोर्ट निगेटिव आया है.
मालूम हो कि हेरोइन बेचने के आरोप में पलामू पुलिस ने एक महिला समेत पांच लोगों को पिछले दिनों गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों का कोविड 19 का जांच कराया था, जिसमें गिरफ्तार महिला का रिपोर्ट पॉजिटिव आया था.
कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गिरफ्तार महिला को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था. लेकिन, गुरुवार को महिला आइसोलेशन वार्ड में तैनात सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गयी थी. आरोपी महिला के आइसोलेशन वार्ड से भागे जाने की तत्काल सूचना वरीय पुलिस अधिकारियों को दी गयी.
इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह शहर थाना प्रभारी अरुण महथा ने बताया कि जैसे ही आइसोलेशन वार्ड से आरोपी महिला के भागने की सूचना मिली तत्काल शहर थाना क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाया गया. इसके बाद फरार आरोपी महिला को पुलिस पकड़ने में कामयाब हुई.
आइसोलेशन वार्ड से फरार महिला को पकड़े जाने के बाद एक बार फिर कोरोना जांच कराया गया. इस जांच में महिला का रिपोर्ट निगेटिव आया है. इधर, बता दें कि पलामू शहर के जेलहाता इलाके से 13 ग्राम हेरोइन के साथ महिला समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
Posted By : Samir Ranjan.