Jharkhand News : झारखंड में जिस महिला को मृत समझकर दफना दिया, आखिर वह जिंदा होकर घर कैसे लौटी

खुशबून के पिता मो मुबारक हुसैन ने खुशबून के ससुरालवालों नौडिहा के तरीडीह निवासी पर हत्या का आरोप लगाया था. उसके बाद रविवार को खुशबून पुलिस को सही हालत में मिल गयी. ऐसे में अब यह सवाल उठ रहा है खुशबून जिंदा है, तो जिस शव को दफनाया गया वह युवती आखिर कौन थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2021 12:46 PM
an image

Jharkhand News, पलामू न्यूज : झारखंड के पलामू जिले के हरिहरगंज प्रखंड के नौडीहा की जिस खुशबून निशा को उसके घर वालों ने मृत समझकर दफना दिया था, वह सकुशल अपने घर लौट आयी है. रविवार को खुशबून छत्तरपुर बाजार में मिली. पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. आपको बता दें कि आठ सितंबर को हरिहरगंज के बघना गांव के सोरहर नदी के किनारे एक झाड़ी में नग्न हालत में युवती का शव बरामद किया गया था. शव की पहचान न हो सके, इसके लिए अपराधियों ने उसके चेहरे को पत्थर से कुचल दिया था. उसके बाद उस शव की पहचान नौडीहा की खुशबून निशा के रूप में की गयी थी. इसके बाद शव को दफना दिया गया था.

खुशबून के पिता मो मुबारक हुसैन ने खुशबून के ससुरालवालों नौडिहा के तरीडीह निवासी पर हत्या का आरोप लगाया था. उसके बाद रविवार को खुशबून पुलिस को सही हालत में मिल गयी. ऐसे में अब यह सवाल उठ रहा है खुशबून जिंदा है, तो जिस शव को दफनाया गया वह युवती आखिर कौन थी. पुलिस के अनुसार जो शव दफनाया गया है, उसका डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल सुरक्षित रखा गया है. आगे जांच की प्रक्रिया पूरी की जायेगी.

Also Read: यौन शोषण मामले में आरोपी सुनील तिवारी को यूपी से लेकर आज लौटेगी रांची पुलिस

झारखंड के पलामू जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जिस महिला को लोगों ने मृत समझकर दफना दिया था. वह सकुशल घर लौट आयी है. दरअसल पिछले दिनों एक महिला का नग्न हालत में शव बरामद हुआ था. काफी मशक्कत के बाद उसकी पहचान खुशबून के रूप में हुई थी. शव की पहचान न हो सके, इसके लिए अपराधियों ने उसके चेहरे को पत्थर से कुचल दिया था. पहचान के बाद लोगों ने उसे दफना दिया, लेकिन इसके बाद वह बाजार में मिली. पुलिस उस महिला से पूछताछ कर रही है.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में चक्रवात का असर कब से होगा कम, क्या आज भी हैं बारिश के आसार

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version