19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime News : पलामू के हरिहरगंज में युवक का मिला शव, परिजनों ने हत्या की जतायी आशंका

Jharkhand Crime News, Palamu News : हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सुल्तानी गांव से जिस युवक का शव मिला है, उसकी पहचान बबन रजक के पुत्र सोनू रजक के रूप में हुई है. सोनू रजक अपने मामा सुदामा बैठा के घर रहकर पढ़ाई करता था. मामा सुदामा बैठा के अनुसार, बीती रात सोनू रजक शौच के लिए निकला था. उसके बाद वापस लौट कर घर नहीं आया. रात से ही उसकी तलाश की जा रही थी.

Jharkhand Crime News, Palamu News, हरिहरगंज (कृष्णा गुप्ता) : पलामू जिला अंतर्गत हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सुल्तानी गांव से 18 वर्षीय एक युवक सोनू का शव बरामद हुआ है. परिजनों ने गला दबाकर हत्या किये जाने की आशंका व्यक्त की है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी. सोनू पलामू के छत्तरपुर थाना क्षेत्र के सिलदाग गांव का रहने वाला था.

हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सुल्तानी गांव से जिस युवक का शव मिला है, उसकी पहचान बबन रजक के पुत्र सोनू रजक के रूप में हुई है. सोनू रजक अपने मामा सुदामा बैठा के घर रहकर पढ़ाई करता था. मामा सुदामा बैठा के अनुसार, बीती रात सोनू रजक शौच के लिए निकला था. उसके बाद वापस लौट कर घर नहीं आया. रात से ही उसकी तलाश की जा रही थी.

बुधवार की सुबह सोनू रजक का शव घर से 300 मीटर दूर सुल्तानी नहर के किनारे देखा गया. नहर किनारे शौच के लिए गये लोगों ने उसका शव देखा. सूचना के बाद काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे. तत्काल इसकी सूचना हरिहरगंज थाना की पुलिस को दी गयी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की.

Also Read: ACB की टीम ने पलामू के तरहसी पंचायत सेवक को घूस लेते किया गिरफ्तार, जानें किनसे मांगे थे पैसे

इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने बताया कि युवक की मौत संदिग्ध लगती है. शुरुआती जांच में हत्या मान लेना जल्दबाजी होगी. शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द मामले का खुलासा होगा. पलामू के हरिहरगंज में युवक का शव मिलने से जुड़ी तथा Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें