साइबर ठगों ने रिटायर्ड बैंक प्रबंधक को लगाया चूना, बेटी की शादी के लिए रखे थे पैसे, ऐसे दिया घटना को अंजाम
फोन पर मौजूद कर्मी ने कहा कि इस संबंध में मेरे पदाधिकारी से बात करें. कुछ देर बाद 7864891254 नंबर से फोन आया. उसने बताया कि आप अपने अकाउंट से पैसा पेमेंट करें, तभी आर्डर भेजा जायेगा
मेदिनीनगर : साइबर अपराधियों ने झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक से रिटायर्ड शाखा प्रबंधक दिलीप कुमार दास (निवासी-सुदना गांव) के खाते से 24 लाख निकाल लिये. 40 साल की नौकरी के बाद श्री दास जनवरी 2022 में रांची से सेवानिवृत्त हुए थे. उनकी बेटी की शादी मई में होनी है, जिसके लिए उन्होंने उक्त राशि अपने खमें रखी थी. श्री दास ने साइबर थाने में मामला दर्ज कराया है. इसमें बताया गया है कि उन्होंने नौ अक्तूबर को फ्लिपकार्ट से इयर बड के लिए ऑर्डर किया था. 13 अक्तूबर तक इयर बड नहीं आया, तो उन्होंने उसी शाम फ्लिपकार्ट के कस्टमर केयर नंबर 116927849 पर फोन कर मामले की जानकारी ली.
फोन पर मौजूद कर्मी ने कहा कि इस संबंध में मेरे पदाधिकारी से बात करें. कुछ देर बाद 7864891254 नंबर से फोन आया. उसने बताया कि आप अपने अकाउंट से पैसा पेमेंट करें, तभी आर्डर भेजा जायेगा. वह जब फोन के माध्यम से पेमेंट करना चाहे, तो पैसा नहीं जा रहा था. इस संबंध में बताने पर फोन पर मौजूद व्यक्ति ने हेल्प डेस्क ऐप डाउनलोड करने को कहा. ऐप डाउनलोड करते ही एक ओटीपी नंबर आया. ओटीपी बताने के बाद उनका फोन हैक कर लिया गया. 14 अक्तूबर को दिन के 10:30 बजे दूसरा फोन में सिम डालकर किसी काम के लिए फोन से पेमेंट किया, तो पता चला कि उनके खाते से 24 लाख रुपये निकाले लिये गये हैं.
Also Read: Jharkhand Cyber Crime: लोगों को कंगाल करके करोड़पति बना जामताड़ा का असीम अंसारी, पुलिस ने दबोचा