Jharkhand Chunav 2024, पलामू : विधानसभा चुनाव को लेकर पलामू में राजनीतिक सक्रियता बढ़ गयी है. जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ने के लिए लोग सक्रिय हो गये हैं. पांच विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग जगहों पर नामांकन पत्रों की बिक्री एवं नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. सोमवार को 44 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा. विश्रामपुर विस क्षेत्र के लिए आठ नामांकन पत्र बिके.
डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र से 11 लोगों ने खरीदा नामांकन पत्र
भाजपा प्रत्याशी रामचंद्र चंद्रवंशी, मनोज कुमार रवि, चंद्रशेखर उपाध्याय, विनीत कुमार, राजेश मेहता उर्फ राजन मेहता, गीता मेहता, सुधीर कुमार, मसरूर अहमद खान ने नामांकन पत्र खरीदा. इसी तरह डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए 11 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा है. इनमें भाजपा के आलोक चौरसिया, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टु पाठक, सीपीआइ के जिला सचिव रुचिर कुमार तिवारी, ललन चौधरी, दिनेश कुमार यादव, मुन्ना कुमार, चन्द्रधन सिंह, अनिकेत, सुनील कुमार पासवान, मुकेश कुमार प्रजापति, भूपेंद्र चौधरी शामिल हैं.
झारखंड विधानसभा चुनाव से जुड़ी खबर यहां पढ़ें
छतरपुर विधानसभा से इन लोगों ने खरीदा नामांकन पत्र
इधर छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से चंद्रमा कुमारी, कामेश्वर पासवान, विजय कुमार, राजू राम ने नामांकन पत्र खरीदा है. जबकि हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए 16 लोगोंं ने नामांकन पत्र की खरीद की. पांकी विधानसभा क्षेत्र के लिए भाजपा के डॉ शशि भूषण मेहता, अविनाश रंजन, नितेश कुमार, रितेश कुमार गुप्ता व पंकज कुमार जायसवाल ने नामांकन पत्र खरीदा है.
Also Read: Chatra Vidhan Sabha: चतरा विधानसभा सीट पर राजद-भाजपा में होता है मुकाबला, 2 बार जीते सत्यानंद भोक्ता
झारखंड विधानसभा चुनाव से जुड़ी खबर यहां पढ़ें