Loading election data...

Jharkhand Election 2024: संविधान का मजाक उड़ाते हैं राहुल गांधी, अमित शाह ने झारखंड में क्यों कहा ऐसा ?

Jharkhand Election: अमित शाह ने छतरपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि राहुल गांधी संविधान का मजाक उड़ाते हैं. उन्होंने कांग्रेस पर धर्म के आधार पर आरक्षण देने का आरोप लगाया.

By Sameer Oraon | November 9, 2024 2:35 PM
an image

Jharkhand Election 2024, पलामू: अमित शाह ने राहुल गांधी के संविधान बचाने वाली बात का जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि है संविधान हमारा विश्वास का प्रतीक है. लेकिन राहुल गांधी उसका मजाक उड़ाते हैं. वे संविधान की किताब हाथ में लहराकार संविधान बचाने की बात करते हैं. लेकिन उस पुस्तक को जब खोलकर देखा गया तो वहां सिर्फ खाली पन्ना था. यह संविधान का मजाक उड़ाना है. केंद्रीय गृह मंत्री ने ये बातें शनिवार को पलामू के छतरपुर विधानसभा में पुष्पा देवी के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही.

कांग्रेस पिछड़ों और आदिवासियों का आरक्षण छीनना चाहती है: अमित शाह

अमित शाह (Amit Shah) ने छतरपुर विधानसभा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी संविधान की बात करती है. लेकिन संविधान में कहीं पर भी धर्म के आधार पर आरक्षण देने की बात नहीं लिखी गयी है. लेकिन कांग्रेस पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देने की वकालत करती है. उन्होंने कहा कि जब तक बीजेपी है तब तक हम उनके इस षडयंत्र को कामयाब नहीं होने देंगे. अल्पसंख्यकों को आरक्षण नहीं मिलेगा.

कांग्रेस ओबीसी विरोधी पार्टी: अमित शाह

अमित शाह ने कांग्रेस पर ओबीसी विरोधी पार्टी होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा पिछड़े वर्ग का विरोध करने का काम किया है. मंडल कमीशन का विरोध राजीव गांधी ने किया. प्रधानमंत्री मोदी ने पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया है.

Also Read: Jharkhand Assembly Election: आधी आबादी पर केंद्रित हुआ चुनाव, घुसपैठ की पिच पर जमकर हो रही लड़ाई

अमित शाह ने किया ये वादा

अमित शाह ने वादा किया है कि झारखंड में बीजेपी की सरकार बनने के बाद महिलाओं के खाते में सलाना 25 हजार रुपये दिया जाएगा. साथ ही साथ गैस सिलेंडर 500 रुपये में और हर बेरोजगार युवाओं को हर माह 2 हजार रुपये दिया जाएगा. साथ ही दो साल के अंदर खाली पड़े 2 लाख 87 हजार पदों को पूरी पारदर्शिता से भरा जाएगा. उन्होंने हर पेपर लीक की जांच एसआईटी से कराने का वादा किया है.

Also Read: अल्पसंख्यकों को आरक्षण नहीं मिलेगा, नहीं मिलेगा, नहीं मिलेगा, छतरपुर में गरजे अमित शाह

Exit mobile version