Jharkhand Election 2024: जेपी नड्डा की हुंकार, घोटालेबाज हेमंत सरकार को हटाएं, झारखंड में डबल इंजन की सरकार बनाएं

Jharkhand Election 2024: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा शनिवार को पलामू जिले के विश्रामपुर में थे. उन्होंने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार को घोटालेबाज बताया. उन्होंने राज्य में डबल इंजन की सरकार बनाने की अपील की.

By Guru Swarup Mishra | November 9, 2024 8:11 PM

Jharkhand Election 2024: विश्रामपुर(पलामू)-भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि झारखंड संस्कृति और समर्पण की भूमि है. यहां के वीरों ने संस्कृति और सम्मान के लिए अपना बलिदान दिया है. इतिहास गवाह है कि इस धरती ने अन्याय के खिलाफ हमेशा लड़ाई लड़ी है. आगे भी यह धरती इतिहास रचेगी और निकम्मी हेमंत सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकेगी. घोटालेबाज हेमंत सरकार को हटा कर डबल इंजन की सरकार बनाएं, ताकि देश के साथ झारखंड को भी विकसित किया जा सके. वे शनिवार को विश्रामपुर में भाजपा द्वारा आयोजित विजय संकल्प सभा में बोल रहे थे.

वोट की खातिर बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण-जेपी नड्डा


जेपी नड्डा ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद बेल पर हैं और उनके कुछ मंत्री जेल में हैं. इस सरकार ने वोट की खातिर बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण दिया है, भाजपा की सरकार बनते ही उन्हें खदेड़ा जायेगा. प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने विश्रामपुर में 123 करोड़ की लागत से पेयजलापूर्ति योजना स्वीकृत की थी, लेकिन हेमंत सोरेन सरकार ने पांच साल तक उसे रोक कर रखा. सिर्फ इसलिए कि इस योजना का नाम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर था. उन्होंने कहा कि देश के 80 करोड़ लोगों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही हैं. देश के 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर हो गए.

रामचंद्र चंद्रवंशी के पक्ष में मतदान करने की अपील


जेपी नड्डा ने भाजपा प्रत्याशी रामचंद्र चंद्रवंशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. सभा को भाजपा प्रत्याशी रामचंद्र चंद्रवंशी ने भी संबोधित किया. अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अमित तिवारी ने की. संचालन उपाध्यक्ष रामचंद्र यादव ने किया. मौके पर सांसद विष्णुदयाल राम, दीपक प्रकाश, मिथिलेश कटारिया, यूपी के मंत्री दयाशंकर सिंह, डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी, टिकैत चौबे, संध्या सिंह, राजन पांडेय, डॉ वीपी शुक्ला, संतोष चौबे, विजयानंद पाठक, अनुज पांडेय, विकास प्रीतम, भोला चंद्रवंशी, सत्यम सिंह, समीर त्रिपाठी सहित कई भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.

सभा के पहले रोड शो

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने सभा के पूर्व हेलीकॉप्टर से नावाडीह कला स्थित जरासंध स्टेडियम में उतरे. वहां से जेपी नड्डा रामचंद्र चंद्रवंशी के साथ खुली जीप में रोड शो करते हुए दो किमी दूर सभा स्थल पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोगों से भाजपा प्रत्याशी रामचंद्र चंद्रवंशी के पक्ष में मतदान करने का अपील की.

Also Read: Amit Shah RoadShow: ‘झारखंड में आनेवाली है बीजेपी’ जमशेदपुर रोड शो में उमड़ी भीड़ देख गदगद हुए अमित शाह

Also Read: Jharkhand Election 2024: बीजेपी की सरकार बनाएं, चुन-चुनकर घुसपैठियों को भेजेंगे वापस, पोटका में गरजे अमित शाह

Also Read: Jharkhand Election 2024: राहुल गांधी ने महंगाई के मुद्दे पर BJP को घेरा, सुनाया प्रधानमंत्री मोदी से जुड़ा ये किस्सा

Next Article

Exit mobile version