Jharkhand: परिवार स्वास्थ्य मेला शुरू, लोगों से छोटा परिवार-सुखी परिवार के कंसेप्ट को लागू करने की अपील
जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर परिवार स्वास्थ्य मेला शुरू किया गया. मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर परिवार स्वास्थ्य मेला की शुरूआत की गयी. जहां छोटा परिवार-सुखी परिवार के कांसेप्ट को हर घर लागू करने की अपील की गई.
Palamu News: जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर परिवार स्वास्थ्य मेला शुरू किया गया. मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर परिवार स्वास्थ्य मेला की शुरूआत की गयी. मुख्य अतिथि जिला परिषद की अध्यक्ष प्रतिमा कुमारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की जरूरत बताया.
छोटा परिवार-सुखी परिवार का कांसेप्ट जरूरी
जिला परिषद उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने कहा कि देश की बढ़ती जनसंख्या चिंता का विषय बना हुआ है. जनसंख्या नियंत्रण के लिए सरकार के साथ-साथ आम आदमी को भी गंभीर होना पड़ेगा. जनसंख्या वृद्धि के कारण कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो रही है. इससे निपटने के लिए यह आवश्यक है कि परिवार नियोजन कार्यक्रम के प्रति लोगों को जागरूक किया जाये. छोटा परिवार सुखी परिवार के कंसेप्ट को पलामू जिले के हर घर में अपनाया जाना चाहिए.
परिवार नियोजन के लिए आमलोगों की जागरूकता जरूरी
सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या से उत्पन्न समस्या पर गंभीरता पूर्वक विचार किया जाना चाहिए. परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत स्थायी व अस्थायी विधियों को अपनाने से ही जनसंख्या पर नियंत्रण संभव है.उन्होंने परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता के लिए आमलोगों को जागरूक करने की जरूरत बताया और इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग के साहिया को सक्रियता के साथ काम करने पर जोर दिया. जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ एमपी सिंह,डॉ राजेश्वर सिंह ने परिवार नियोजन कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का संचालन कर रहे डीपीएम दीपक कुमार गुप्ता ने परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत पिछले वर्ष की उपलब्धित बतायी और इस वर्ष के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सबकी सहभागिता पर जोर दिया. मौके पर डॉ राजीव रंजन, डॉ एसके रवि, डॉ रत्नेश कुमार, शहरी डीपीएम सुखराम, डॉ अनूप सहित कई एएनएम व साहिया मौजूद थे.
जिप अध्यक्ष के साथ उनके पति भी कार्यक्रम में हुए मंचासीन
विश्व जनसंख्या दिवस पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिमा कुमारी के पति बचिन कुमार भी मंचासीन थे. स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों व पदाधिकारियों ने अतिथियों के साथ-साथ जिप अध्यक्ष के पति बचिन कुमार को भी गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया. इस तरह विभाग के पदाधिकारियों व कर्मियों ने जिप अध्यक्ष के पति सरकारी कार्यक्रम में अतिथियों के साथ मंचासीन कर उनका स्वागत कर प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है. महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए चुनाव में महिलाओं को भागीदारी सुनिश्चित किया है. हाल में ही पलामू में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न हुआ. इसमें आधे से अधिक जनप्रतिनिधि के रूप में महिलाएं चुनी गयी. लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि महिला जनप्रतिनिधि के पति सरकारी कार्यक्रम व कामकाज में हावी रहते है.