पलामू, सैकत चटर्जी : पिछले 23 से 25 जून को रांची के सरला – बिरला यूनिवर्सिटी में चित्रपट भारती द्वारा झारखंड फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया. इस फिल्म फेस्टिवल में झारखंड के निर्देशकों द्वारा निर्मित शॉर्ट फिल्म, कैंपस फिल्म व डॉक्यूमेंट्री फिल्मों को शामिल किया गया. इस फेस्टिवल में जिस तरह से पूरे झारखंड से फिल्म से जुड़े लोगों ने भाग लिए व जिस तरह से आयोजकों ने इसके सफल आयोजन किए उससे यह इतिहास के पन्नो में दर्ज हो गया. पलामू के फिल्मकारों द्वारा निर्मित कई फिल्में भी इस फेस्टिवल में दिखाई गई, जिसमें से कुछ को पुरस्कार भी मिला. इसके अपने आप में कई मायने है और पलामू में फिल्म निर्माण से जुड़े लोगों के लिए ऑक्सीजन की खुराक भी.
पहली बार पलामू के निर्देशकों की इतनी फिल्में एक साथ किसी फेस्टिवल में स्क्रीनिंग की गई. इसमें भूमिका फिल्म्स व मेलोडी थियेटर एंड फिल्म्स, यंग स्टार ग्रुप, मासूम आर्ट ग्रुप, यंग पलामू के बैनर तले निर्मित फिल्में थी. युवा निर्देशक सुमित कुमार की दो फिल्मों को दिखाई गई, जिसकी काफी सराहना हुई. जबकि पलामू के वरीय निर्देशक पुलिन मित्रा के अगुवाई में उनके टीम के युवा व नए निर्देशकों की फिल्मों को कई पुरस्कार भी मिले.
पलामू के मेलोडी थियेटर एंड फिल्म्स के बैनर तले निर्मित व चंदन कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म थैंक यू को इस फेस्टिवल के मुख्य केटेगरी में तृतीय सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला. इसके निर्माता पुष्कल मित्रा है. फिल्म में पलामू के कलाकारों ने शानदार अभिनय कर लोगों का ध्यान आकृष्ट किया. संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर फिल्म वासन रही. मुख्य केटेगरी का प्रथम पुरस्कार फिल्म फर्क व द्वितीय पुरस्कार गुलेल को मिला.
फेस्टिवल के जूरी सदस्यों द्वारा दिया जाने वाला जूरी अवार्ड श्रेणी में पलामू के चंदन कुमार को फिल्म थैंक यू में उनके शानदार अभिनय के लिए बेस्ट एक्टर का पुरस्कार दिया गया. चंदन कुमार रंगमंच के भी बेजोड़ कलाकार है. इसके मुख्य केटेगरी में झारखंड के जाने माने अभिनेता अनुराग लुगुन को उनकी फिल्म बंधा खेत में अभिनय के लिए बेस्ट एक्टर का पुरस्कार दिया गया.
फिल्म लौ में बेहतरीन अभिनय के लिए पलामू के रोहित कुमार को जूरी अवार्ड श्रेणी में बेस्ट चाइल्ड एक्टर का पुरस्कार दिया गया. इस फिल्म के निर्देशक शर्वरी मित्रा है. फिल्म में रोहित कुमार की मां की भूमिका में पलामू की चर्चित समाजसेवी व उद्घोषिका शर्मिला वर्मा है. फेस्टिवल के आयोजकों ने बाल कलाकारों को उत्साहित करने के लिए तीन कलाकारों को जूरी अवार्ड दिए. जिसमें पलामू के रोहित के साथ फिल्म गुलेल के बाल कलाकार जिया व प्रखर आर्यन शामिल है. बाल कलाकारों को प्रोत्साहित करने का यह निर्णय आयोजन समिति का सराहनीय कदम माना जायेगा.
पलामू के भूमिका फिल्म्स के निर्देशक व जाने माने अभिनेता कमल रंजीत को प्रतियोगिता में प्रदर्शित उनकी फिल्म लापरवाही के लिए निर्देशक का जूरी अवार्ड दिया गया. मुख्य केटेगरी में फिल्म फर्क के लिए अक्षित पांडे को बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार मिला.
पलामू के तीन पुरष्कार विजेता फिल्म लौ, लापरवाही और थैंक यू के कलाकारों में गौतम घोष, अविनाश तिवारी, शर्मिला वर्मा, काजल कुमारी, वर्षा रानी, उमा शंकर मिश्रा आदि शामिल है. रांची से लौटने पर कलाकारों को कई लोगों ने बधाई दी है.