Jharkhand Flash Flood: शौच करने गया किशोर नदी में फंसा, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू, देखें Video

Jharkhand Flash Flood: झारखंड में रात भर हुई बारिश के बाद नदियों का जलस्तर बढ़ने से शौच करने गया एक किशोर नदी में फंस गया. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

By Mithilesh Jha | September 15, 2024 1:16 PM
an image
https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Video-2024-09-15-at-12.42.23-PM-1.mp4

Jharkhand Flash Flood: झारखंड में लगातार हुई बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है. पलामू जिले के सतबरवा में एक किशोर शौच के लिए नदी में गया था. सुबह 8 बजे के करीब नदी का जलस्तर अचानक से बढ़ गया और वह नदी में फंस गया. घटना सतबरवा प्रखंड क्षेत्र के लेदवाखांड गांव की है. मुकेश परहिया नामक किशोर औरंगा नदी में शौच करने गया था. गांव के ही परहिया समुदाय के अन्य 5 किशोर उसे बचाने के लिए आगे आए. युवकों ने अपने स्तर से ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. ये सभी पांच युवक उसके पास पहुंच गए हैं. उसकी हौसलाअफजाई कर रहे हैं. सूचना मिलने पर सतबरवा थाना के एएसआई राजीव कुमार वन, पंचायत के मुखिया गिरवर प्रसाद राम, पंचायत समिति सदस्य अशोक राम तथा अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. किशोर को नदी से सुरक्षित निकालने की कोशिश जारी है. नदी किनारे भारी संख्या में लोगों की भीड़ जम गई है.

Exit mobile version